राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गहलोत 'जादूगर' नहीं भविष्यवक्ता...इसलिए अभी से धरना-प्रदर्शन की डाल रहे आदत : पूनिया - jaipur news

कृषि कानून को लेकर चल रही सियासत के बीच जयपुर में हुए कांग्रेस के राज भवन घेराव और विरोध-प्रदर्शन पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने तीखा पलटवार किया है. पूनिया ने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लोग 'जादूगर' कहते हैं, लेकिन वह भविष्यवक्ता हैं. उन्हें पता है कि अब उन्हें और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को धरना-प्रदर्शन की आदत डाल लेना चाहिए, क्योंकि अब कांग्रेस कभी सत्ता में नहीं आने वाली.

bjp on congress protest
सतीश पूनिया का पलटवार

By

Published : Jan 15, 2021, 7:42 PM IST

जयपुर. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में शुक्रवार को पत्रकारों से मुखातिब हुए पूनिया ने कहा कि कांग्रेस के नेता किसानों के हित की बात तो कहते हैं, लेकिन सालों तक देश में राज करने के बाद कभी उन्होंने किसानों का हित किया नहीं. पूनिया ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कांग्रेस के नेता सत्ता प्राप्त करने के सपने देखते हैं, लेकिन उनके ये सपने मुंगेरीलाल के हसीन सपने जैसी ही साबित होंगे, क्योंकि किसान उनकी बातों में आने वाला नहीं है.

पूनिया ने साधा सीएम गहलोत पर निशाना

पूनिया ने इस दौरान कांग्रेस के धरनास्थल पर रेड कारपेट बिछाए जाने पर भी सवाल उठाया और यह भी कहा कि देश में सालों तक शासन करने वाली कांग्रेस के नेताओं के दिमाग में अब तक वही फितूर घूम रहा है. यही कारण है कि धरना और विरोध स्थल पर भी रेड कारपेट बिछाया गया है.

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर बोले पूनिया...

भाजपा प्रदेशाध्याक्ष ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिसके घर शीशे के वो दूसरों के घर पर पत्थर ना उछालें. कांग्रेस के धरने के दौरान पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा सहित अन्य नेताओं द्वारा पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर मोदी सरकार पर किए गए जुबानी हमले पर भी पूनिया ने पलटवार किया. सतीश पूनिया ने कहा कि राजस्थान में ही पेट्रोल और डीजल पर वैट की दर अन्य प्रदेशों की तुलना में बेहद अधिक है. ऐसे में यदि प्रदेश सरकार किसानों और आमजन की हितैषी है तो सबसे पहले अपने ही घर से पेट्रोल-डीजल पर वैट की दरें कम करने की शुरुआत करना चाहिए. पूनिया ने यह भी कहा कि जिसके घर शीशे के होते हैं वो दूसरों पर पत्थर ना उछाले तो ही ठीक है. पूनिया ने कहा कि अब कांग्रेस केवल ट्विटर, फेसबुक और बयानों की पार्टी रह गई है.

धरना-प्रदर्शन की आदत डाल ले कांग्रेस

सीएम गहलोत पर जुबानी हमला...

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना पर दिए गए बयान पर भी पूनिया ने जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि योजना किसानों के हित की है, लेकिन राजस्थान में प्रदेश सरकार के कारण इसमें लेटलतीफी हुई. पूनियां ने कहा कि योजना तो किसानों की हित की थी, लेकिन प्रदेश कांग्रेस नेताओं के पेट में दर्द केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की जनकल्याण की योजनाओं से होता है, क्योंकि यह योजना आमजन में काफी पॉपुलर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details