जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए प्रदेश में लागू पाबंदियों के कारण दुकानदारों, लोक कलाकारों, टैक्सी-रिक्शा चालकों, मजदूरों व ठेला संचालकों के सामने समस्या खड़ी हो गई है. ऐसे में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है.
डॉ. पूनिया ने मुख्यमंत्री को पत्र में लिखा है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए प्रदेशभर में 17 अप्रैल से पाबंदियां लागू हैं और 10 मई से 24 मई तक सम्पूर्ण प्रदेश में लॉकडाउन लगाया जा रहा है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू पाबंदियों के कारण व्यापारियों-दुकानदारों, लोक कलाकारों, दिहाड़ी मजदूरों, घर-घर काम करने वाली महिलाओं, टैक्सी-रिक्शा चालकों, ठेला संचालकों, श्रमिकों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. पाबंदियों के कारण व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं जिससे दुकानदार आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं.