राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का कार्यकाल आज होगा पूरा, बीजेपी ने साधा निशाना

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर 10 अगस्त रात सोनिया गांधी का कार्यकाल पूरा होने वाला है. नए अध्यक्ष को लेकर अब तक कांग्रेस की ओर से कोई भी फैसला नहीं लिया गया है. जिसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने ट्वीट के जरिए कांग्रेस पर कटाक्ष किया है.

पूनिया ने कांग्रेस पर किया कटाक्ष, Poonia criticized Congress
सतीश पूनिया ने किया ट्वीट

By

Published : Aug 10, 2020, 11:54 AM IST

जयपुर.कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर सोमवार (10 अगस्त) रात सोनिया गांधी का कार्यकाल पूरा होने वाला है. वहीं नए अध्यक्ष को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है, जिस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कटाक्ष किया है. सतीश पूनिया ने ट्वीट के जरिए राजनीतिक दल के पार्टियों से जुड़े अध्यक्षों को लेकर तय नियमों का हवाला दिया और लिखा मुद्दाविहीन दिशाहीन और अब नेतृत्वविहीन.

सतीश पूनिया ने दो ट्वीट के जरिए कांग्रेस पार्टी पर यह जुबानी हमला बोला पुनिया ने लिखा यदि सोमवार रात 12 बजे तक नया राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित नहीं होता है और चुनाव आयोग ने शक्ति से संज्ञान ले लिया तो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का चुनाव चिन्ह निरस्त हो सकता है क्या?

पढ़ें-धौलपुर: पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर अवैध शराब कारखाने का किया भांडाफोड़, भारी मात्रा में शराब बरामद

अपने ट्वीट में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी सो रहे और कांग्रेस वाले रो रहे है. वहीं कांग्रेस मुक्त भारत.. भी लिखा. भाजपा सत्कार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अजय धांधिया ने भी इन्हें नियमों का हवाला देते हुए चुनाव आयोग से कांग्रेस की मान्यता रद्द करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details