राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री ने 25 संगठनात्मक जिलों का दौरा किया पूरा, तैयार की जा रही रिपोर्ट - प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर

कोरोना काल में प्रदेश भाजपा काफी सक्रिय रही है. ऐसे में भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने 25 संगठनात्मक जिलों का दौरा पूरा कर लिया है. मतलब साफ है कि इन जिलों में संगठन महामंत्री ने संगठन की नब्ज टटोली है. अब इसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है.

जयपुर समाचार, jaipur news
प्रदेश संगठन महामंत्री ने 25 संगठनात्मक जिलों का दौरा किया पूरा

By

Published : Sep 23, 2020, 5:27 PM IST

जयपुर.कोरोना काल में प्रदेश भाजपा की सक्रियता किसी से छुपी हुई नहीं है. संगठन को सक्रिय करने में प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के साथ कई नेताओं का योगदान रहा. लेकिन प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर वे पदाधिकारी हैं, जो पर्दे के पीछे पार्टी को सक्रिय करने के साथ ही संगठन की नई टीम में जोश भरने का काम भी कर रहे हैं. मौजूदा कोरोना काल में चंद्रशेखर ने प्रदेश के 25 संगठनात्मक जिलों का दौरा भी पूर्ण कर लिया है. मतलब इन जिलों में संगठन महामंत्री ने संगठन की नब्ज टटोली है.

प्रदेश संगठन महामंत्री ने 25 संगठनात्मक जिलों का दौरा किया पूरा

प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर भले ही उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते हो. लेकिन अब उनकी जिम्मेदारी राजस्थान भाजपा में संगठन को मजबूती देना है और वह शुरू से ही इस काम में जुट गए. लेकिन कोरोना के संक्रमण काल में उनकी सक्रियता देखते ही बनी फिर चाहे पार्टी के जन सेवा से जुड़े कार्य हो.

इसके अलावा विभिन्न अभियान सब को सफल बनाने के लिए चंद्रशेखर जी जान से जुटे पार्टी मुख्यालय से लेकर जिलों तक में बैठकों के जरिए चिंतन मनन का दौर भी चलता रहा. लेकिन पार्टी की धरातल पर क्या स्थिति है, इसको जानने के लिए संगठन महामंत्री नब्ज को टटोलने में लगे है.

पढ़ें-राजस्थान : कई सालों से वन्यजीवों की देखरेख के लिए डॉक्टर्स के अभाव से जूझ रहा वन विभाग

चंद्रशेखर ने पिछले दिनों से अब तक राजसमंद, अजमेर, नागौर, भीलवाड़ा, अजमेर देहात, जयपुर शहर, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, झुंझुनू, सीकर, अलवर, दौसा, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, धौलपुर, टोंक और भरतपुर समेत करीब 25 संगठनात्मक जिलों का दौरा पूरा कर लिया हैं.

इस दौरान संगठन महामंत्री ने कई मुद्दों पर फोकस किया, जिनमें प्रमुख रूप से...

  • बूथ स्तर तक जिला इकाई को मजबूत और संगठित करना
  • प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व की ओर से मिले अभियान का निचले स्तर तक क्रियान्वयन और इसमें आ रही शिथिलता को दूर करना
  • हाल ही में बनाई गई नई संगठनात्मक टीम को एक्टिव करना और जिला अध्यक्षों के साथ मौजूदा टीम को पार्टी से जुड़े संगठनात्मक कार्यों में जी-जान से जुटने और सक्रिय करने काम
  • कोरोना काल में जन सेवा के कार्यों में जिला इकाई को कार्यकर्ताओं के बढ़ चढ़कर भाग लेने पर फोकस
  • संबंधित जिलों में सभी प्रमुख नेताओं के साथ चिंतन मनन करना और विचार परिवार से जुड़े प्रमुख पदाधिकारियों से भी चर्चा करना
  • यदि जिलों में पार्टी के भीतर कोई गुटबाजी है तो सभी पक्षों को समझ कर उसे दूर करने का प्रयास करना
  • आगामी पंचायती राज और निकाय चुनाव में पार्टी किस तरह मजबूत हो इस पर भी फोकस
  • पार्टी के संगठनात्मक जिला इकाईयों में बन रहे पार्टी के कार्यालय के निर्माण और प्रगति की जानकारी लेना

सभी जिलों का दौरा कर तैयार होगी रिपोर्ट

पार्टी में संगठन महामंत्री पार्टी की आंख और कान होते हैं. राजस्थान में पार्टी के यही कान और आंख का काम प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर कर रहे हैं. प्रदेश की टीम को मजबूत करने के साथ ही मौजूदा स्थितियों से केंद्रीय आलाकमान को अवगत कराने की जिम्मेदारी भी प्रदेश संगठन महामंत्री की ही होती है. साथ ही केंद्र और राज्य में तालमेल का दारोमदार और इसमें अहम भूमिका प्रदेश संगठन महामंत्री की ही होती है.

ऐसी स्थिति में मौजूदा प्रदेश महामंत्री जिन 25 संगठनात्मक जिलों के दौरे को पूर्ण कर चुके हैं, वहां की रिपोर्ट लगभग तैयार है. साथ ही बच्चे और अन्य जिलों का दौरा कर आधार पर अपनी रिपोर्ट से संभवत: राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और शहर संगठन मंत्री वी सतीश को भी अवगत कराएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details