जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए देशभर में लॉकडाउन चल रहा है और हर एक सोशल डिस्टेंसिंग की अपील के साथ ही खुद को और अपने हाथों को स्वच्छ रखने के नुस्खे भी बता रहे हैं, ताकि इस महामारी की चपेट में आने से खुद को और देश को बचाया जा सके. वहीं प्रदेश भाजपा मुख्यालय में भी इसकी पूरी पालना की जा रही है.
प्रदेश भाजपा मुख्यालय फिलहाल तो लगभग सूना है, लेकिन यहां मौजूद पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर आम कार्यकर्ता और लोगों को जागरूक करने की पहल कर रहे हैं. खुद संगठन महामंत्री सोशल मीडिया में खुद का हाथ धोने के तरीके बताते हुए वीडियो वायरल कर के लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं.