जयपुर.प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के दौरान काम धंधे बंद होने की वजह से भी कई लोग बेरोजगार हो गए हैं. ऐसे में गरीब और बेसहारा लोगों के लिए खाने-पीने का भी संकट खड़ा हो गया है. इंसानों के साथ बेजुबान पशु पक्षियों के लिए भी खाने-पीने की समस्या और रही है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से सेवा ही संगठन अभियान चलाया जा रहा है.
इस महामारी के दौर में बीजेपी की ओर से सेवा ही संगठन अभियान के तहत जनता की सेवा के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं. लोगों की सेवा के साथ ही बेजुबान पशु पक्षियों की भी सेवा की जा रही है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने बेजुबान पशु पक्षियों को फल खिलाये. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर घाट के बालाजी स्थित कुष्ठ आश्रम में पहुंच, जहां पर रहवास कर रहे लोगों से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.