राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीजेपी प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने बेजुबान पशु-पक्षियों को खिलाए फल - कोरोना का कहर

जयपुर में लोगों की सेवा के साथ ही बेजुबान पशु-पक्षियों की भी सेवा की जा रही है. इस बीच भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने बेजुबान पशु-पक्षियों को फल खिलाए.

jaipur news, fed fruits to animals
बीजेपी प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने बेजुबान पशु-पक्षियों को खिलाए फल

By

Published : May 19, 2021, 5:06 AM IST

जयपुर.प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के दौरान काम धंधे बंद होने की वजह से भी कई लोग बेरोजगार हो गए हैं. ऐसे में गरीब और बेसहारा लोगों के लिए खाने-पीने का भी संकट खड़ा हो गया है. इंसानों के साथ बेजुबान पशु पक्षियों के लिए भी खाने-पीने की समस्या और रही है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से सेवा ही संगठन अभियान चलाया जा रहा है.

इस महामारी के दौर में बीजेपी की ओर से सेवा ही संगठन अभियान के तहत जनता की सेवा के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं. लोगों की सेवा के साथ ही बेजुबान पशु पक्षियों की भी सेवा की जा रही है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने बेजुबान पशु पक्षियों को फल खिलाये. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर घाट के बालाजी स्थित कुष्ठ आश्रम में पहुंच, जहां पर रहवास कर रहे लोगों से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.

यह भी पढ़ें-वैक्सीन को लेकर सीएम गहलोत ने केंद्र पर हमला बोला तो केंद्रीय मंत्री ने कहा- यह वक्त राजनीति का नहीं

आश्रम में रहने वाले लोगों को राशन और खाद्य सामग्री वितरित की गई. इसके बाद प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर गलता धाम पहुंचे, जहां पर बेजुबान पशु पक्षियों को फल और चारा खिलाया. प्रदेश संगठन महामंत्री ने गायों को चारा, बंदरों को केले टमाटर और तरबूज खिलाया. भारतीय जनता पार्टी की ओर से लगातार अभियान के तहत सेवा के कार्य किए जा रहे हैं. गरीब बेसहारा और जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया जा रहा है. वहीं बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए भी चारा पानी का इंतजाम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details