जयपुर. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महिला मोर्चा की ओर से जनऔषधि दिवस मनाया गया. प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के सहयोग से जन औषधि दिवस 2021 मनाया गया.
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा के मुताबिक जनऔषधि दिवस 2021 के अवसर पर प्रत्येक केंद्र पर महिलाओं को निशुल्क सेनेटरी नैपकिन बांटे गए हैं. प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा ने महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह योजना महिलाओं को स्वास्थ्य और स्वच्छता की दृष्टि से लाभान्वित करने वाली है. सेनेटरी नैपकिन पर्यावरण की दृष्टि से उपयुक्त और उच्च गुणवत्ता के मापदंड के अनुसार बांटी गई है. भारतीय जन औषधि केंद्र पर उपलब्ध सभी दवाइयां अच्छी, सस्ती और गुणवत्ता युक्त हैं. यह देश का आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ता कदम है.