जयपुर.राजस्थान भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह आज अपने दौरे के चकते जयपुर पहुंचे. बता दें कि अरुण सिंह दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट 6e-114 से जयपुर आए हैं. अरुण सिंह को जयपुर एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए भाजपा के सांसद सीपी जोशी, भाजपा नेता भजनलाल सहित कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.
वहीं, आज सुबह राजस्थान भाजपा की सह प्रभारी भारती बेन शियाल भी सुबह 10:00 बजे इंडिगो की फ्लाइट से जयपुर पहुंचीं थी. कल यानी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जयपुर आएंगे. इस दौरान जेपी नड्डा के दौरे से पहले प्रदेश के भाजपा नेताओं के साथ उनके दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज राजस्थान भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह जयपुर पहुंचे हैं. अरुण सिंह की जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.