जयपुर.उपचुनाव में मिली हार के बाद अब बीजेपी का फोकस आगामी दिनों में होने वाले पंचायती राज चुनाव पर है. इसी के चलते भाजपा राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह (Arun singh rajasthan visit) 19 से 21 नवंबर तक कोटा-बारां के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान संगठन को मजूबत करने और पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति पर मंथन करेंगे.
प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह का कोटा-बारां प्रवास कार्यक्रम
प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह (Arun singh rajasthan visit) 19 नवंबर को रेल के जरिए रात को कोटा पहुंचेंगे. वहीं 20 नवंबर को कोटा में होने वाली भाजपा की चिंतन बैठक की शुरुआत करेंगे. बैठक के बाद वे बारां के लिए रवाना होंगे. अरुण सिंह यहां प्रदेश और जिले के भाजपा पदाधिकारियों सहित मंडल अध्यक्षों और प्रभारियों के साथ मोर्चा के अध्यक्षों की बैठक लेंगे. इसके बाद अरुण सिंह बारां में पत्रकार वार्ता को भी संबोधित करेंगे और फिर वापस पूर्व जिला अध्यक्षों, मंडलों अध्यक्ष, प्रधान, चेयरमैन और अन्य पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. 20 नवंबर को वापस कोटा लौटकर उम्मेद भवन में रात्रि विश्राम करेंगे.
पढ़ें. बीजेपी विधायक पर लगे दुष्कर्म के आरोपों पर कांग्रेस ने भाजपा नेतृत्व से मांगा जवाब, कहा: महिला अपराधों पर सरकार को घेरने वाले जवाब दें
21 नवंबर को प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह कोटा में भाजपा समन्वय समिति की बैठक लेंगे. इसके बाद कोटा जिला पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों, प्रभारी और मोर्चों के अध्यक्षों की बैठक ली जाएगी. अरुण सिंह कोटा संभाग में आने वाले भाजपा विधायक, सांसद, जिला अध्यक्ष, महामंत्री और कोटा संभाग से जुड़े पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. इसी दिन कोटा में अरुण सिंह पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे और देर शाम रेल से वापस दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है.
कोटा-बारां जिले में है पंचायत राज चुनाव
प्रदेश में शेष बचे जिलों में पंचायती राज चुनाव की तारीखों का जल्द ही ऐलान होने की संभावना है. लेकिन भाजपा ने दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में मिली हार से सबक लेते हुए पंचायत राज चुनाव के लिए अभी से तैयारियों को गति दे दी है. यही कारण है कि गांव के दंगल में भी पार्टी के बड़े लीडर अपनी पूरी ताकत झोंकना चाहते हैं और इसी कड़ी में अरुण सिंह कोटा आ रहे हैं. भाजपा को उपचुनाव में मिली हार ने प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह की परफॉर्मेंस पार्टी आलाकमान के सामने खराब साबित हुई है. ऐसे में अब वे अपनी रिपोर्ट कार्ड को सुधारने के लिए गांव की सरकार बनाने में पूरी ताकत लगाते दिखेंगे.