जयपुर. नव संवत 2079 और चैत्र नवरात्र के प्रारंभ होने से पहले बीकानेर में लगाई गई धारा 144 पर सियासी बवाल मच गया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने प्रशासन के इस फरमान पर प्रदेश गहलोत सरकार पर निशाना साधा (Poonia targets Gehlot government on imposing section 144 in Bikaner) है.
पूनिया ने ट्वीट कर अशोक गहलोत सरकार से सवाल किया है कि सरकार को हिंदू संस्कृति के सार्वजनिक कार्यक्रमों से आखिर क्या समस्या है. पूनिया ने इस मामले में ट्वीट करते हुए लिखा कि 'तुष्टिकरण की राजनीति में लिप्त प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार को हिंदू संस्कृति के सार्वजनिक कार्यक्रमों से आखिर क्या समस्या है. उन्होंने लिखा कि नव संवत 2079 और नवरात्र के प्रारंभ होने से पहले ही बीकानेर में धारा 144 लगाने का आखिर क्या औचित्य है. उन्होंने लिखा कि कोटा में भी ऐसा तुगलकी आदेश निकाला गया था.