राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Section 144 imposed in Bikaner: धारा 144 लगाने पर बिफरे पूनिया, कहा-गहलोत सरकार को हिंदू संस्कृति के सार्वजनिक कार्यक्रमों से क्या समस्या है?

बीकानेर में धारा 144 लगाने पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने सरकार पर निशाना साधा (Satish Poonia reaction on imposing section 144 in Bikaner) है. पूनिया का कहना है कि आखिर हिंदू संस्कृति के सार्वजनिक कार्यक्रमों से अशोक गहलोत सरकार को क्या समस्या है. साथ ही उन्होंने कहा कि नव संवत 2079 और नवरात्र के प्रारंभ होने से पहले ही बीकानेर में धारा 144 लगाने का आखिर क्या औचित्य है.

ETV Bharat Rajasthan News,  Jaipur latest news
बीकानेर में धारा 144 लगाने पर बिफरे पूनिया.

By

Published : Mar 30, 2022, 4:53 PM IST

जयपुर. नव संवत 2079 और चैत्र नवरात्र के प्रारंभ होने से पहले बीकानेर में लगाई गई धारा 144 पर सियासी बवाल मच गया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने प्रशासन के इस फरमान पर प्रदेश गहलोत सरकार पर निशाना साधा (Poonia targets Gehlot government on imposing section 144 in Bikaner) है.

पूनिया ने ट्वीट कर अशोक गहलोत सरकार से सवाल किया है कि सरकार को हिंदू संस्कृति के सार्वजनिक कार्यक्रमों से आखिर क्या समस्या है. पूनिया ने इस मामले में ट्वीट करते हुए लिखा कि 'तुष्टिकरण की राजनीति में लिप्त प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार को हिंदू संस्कृति के सार्वजनिक कार्यक्रमों से आखिर क्या समस्या है. उन्होंने लिखा कि नव संवत 2079 और नवरात्र के प्रारंभ होने से पहले ही बीकानेर में धारा 144 लगाने का आखिर क्या औचित्य है. उन्होंने लिखा कि कोटा में भी ऐसा तुगलकी आदेश निकाला गया था.

पढ़ें:जिला कलेक्टर ने बीकानेर में लगाई धारा 144... हिंदू धर्म यात्रा से पहले रैली, जुलूस पर रोक

गौरतलब है कि इससे पहले कोटा जिला प्रशासन ने भी आगामी त्यौहार और पर्व को देखते हुए जिले में धारा 144 लगाई थी और साथ में 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म का तर्क देते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह धारा लगाने का हवाला दिया गया था. हालांकि बीजेपी के विरोध के बाद प्रशासन ने कोटा जिला के लिए संशोधित आदेश निकाल कर यह साफ किया था कि धारा 144 का आगामी दिनों में होने वाले धार्मिक पर्वों के जुलूस व अन्य कार्यक्रमों और 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म देखने पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details