राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

BJP ने शुरू की जयपुर ग्रेटर के पार्षद उम्मीदवारों की बाड़ेबंदी, दिलावर ने कहा- सभी के लिए खुले हैं पार्टी के द्वार

जयपुर नगर निगम हेरिटेज के बाद अब ग्रेटर से जुड़े बीजेपी के प्रत्याशियों की भी बाड़ेबंदी शुरू हो गई है. हालांकि, बीजेपी प्रदेश महामंत्री और इन चुनावों के लिए बनाए गए प्रभारी मदन दिलावर का कहना है कि इसे बाड़ेबंदी ही नहीं, बल्कि प्रशिक्षण वर्ग कहो. इस प्रशिक्षण वर्ग में यदि कोई निर्दलीय और कांग्रेस का प्रत्याशी भी प्रशिक्षण लेना चाहता है तो बीजेपी के द्वार उनके लिए भी खुले हैं.

jaipur news,  rajasthan news,  rajasthan today politics,  nagar nigam election 2020,  जयपुर न्यूज,  राजस्थान न्यूज, बीजेपी प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी, जयपुर नगर निगम ग्रेटर, मदन दिलावर का बयान
जयपुर ग्रेटर के पार्षद उम्मीदवारों की बाड़ेबंदी शुरू

By

Published : Nov 2, 2020, 4:00 PM IST

जयपुर.बीजेपी प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी के मामले को लेकर मदन दिलावर ने Etv Bharat से खास बातचीत की. इस दौरान दिलावर ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर चुनाव में इस प्रकार का प्रशिक्षण वर्ग आयोजित करती है, जिसमें प्रत्याशियों को जनता की सेवा से जुड़ा और पार्टी की रीति-नीति से जुड़ा प्रशिक्षण दिया जाता है.

जयपुर ग्रेटर के पार्षद उम्मीदवारों की बाड़ेबंदी शुरू

हालांकि जब दिलावर से पूछा गया कि कुछ माह पहले जब गहलोत सरकार ने विधायकों की होटल में बाड़ेबंदी की थी. तब बीजेपी वाले उसका विरोध कर रहे थे. लेकिन अब बीजेपी जब अपने प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी कर रही है तो उन पर सवाल उठना लाजमी है. ऐसे में दिलावर ने कहा कि कांग्रेस ने अपने निर्वाचित विधायकों को सरकार बचाने के लिए होटलों में रखा था. जबकि बीजेपी मतगणना से पहले ही अपने प्रत्याशियों को प्रशिक्षण के लिए लेकर जा रही है.

यह भी पढ़ें:उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कृषि कानूनों के विरोध में संशोधन बिल लाए जाने को बताया असंवैधानिक

दिलावर ने कहा कि हम प्रशिक्षण वर्ग जरूर कर रहे हैं, लेकिन हमें प्रत्याशियों की खरीद-फरोख्त का डर नहीं है. हालांकि दिलावर यह भी कहते हैं कि सरकार ने जिस तरह पार्षदों के चुनाव और महापौर के चुनाव में एक सप्ताह से अधिक का गैप दिया है, उससे सरकार के नियत में खोट नजर आती है. दिलावर ने कहा कि सरकार चाहे जो कोशिश कर ले. लेकिन बीजेपी इस बात को लेकर पूर्ण रूप से आश्वस्त है कि जयपुर नगर निगम हेरिटेज ऑपरेटर में बीजेपी जीत रही है.

यह भी पढ़ें:जयपुर नगर निगम चुनाव: हेरिटेज से आगे निकला ग्रेटर, 58.31 फीसदी हुआ मतदान

ग्रेटर के प्रत्याशियों को सीकर रोड पर होगी बाड़ेबंदी...

जयपुर नगर निगम हेरिटेज के बीजेपी प्रत्याशियों को प्रशिक्षण वर्ग के नाम पर अजमेर रोड के होटल जोन पैलेस में रखा गया. वहीं जयपुर नगर निगम ग्रेटर के बीजेपी प्रत्याशियों को प्रशिक्षण वर्ग के नाम पर सीकर रोड के चौमू पैलेस होटल में ले जाया गया है. संभवत: आगामी महापौर चुनाव तक इन पार्षदों को इसी तरह प्रशिक्षण के नाम पर बाड़ेबंदी में रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details