जयपुर. प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा ने डिजिटल वार शुरू कर दिया है. बीजेपी ने टि्वटर पर #गहलोत_राज_जंगलराज शुरू किया है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने सोशल मीडिया के जरिये प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ अभियान चला रखा है.
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि ढाई वर्ष पहले तक शांति प्रदेश के रूप में पहचाने जाने वाला राजस्थान अब अपराध का अड्डा बन गया है. यहां आए दिन हत्या, बलात्कार व और डकैती जैसी घटनाएं सामने आ रहीं हैं. इससे राज्य की छवि धुमिल हो रही है.
ट्ववीट कर जताया विरोध
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पुनिया ने कहा कि जहां सरेआम रोटी मांगती एक भूखी गर्भवती महिला का सामूहिक बलात्कार होता हो, भरतपुर में दिनदहाड़े बीच सड़क पर गोली मार कर हत्या हो, जनता की सेवा करती सांसद पर पत्थर फेंका जाता हो, वह आज का राजस्थान है.
उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था वेंटिलेटर पर है और चारों तरफ अपराधियों का बोलबाला है. पुलिस तंत्र की अकर्मण्यता और लचर कानून व्यवस्था के कारण अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि भरतपुर में महिला सांसद पर हमले के बाद डॉक्टर दम्पती की हत्या हो गई और पुलिस खाली हाथ ही है.
पढ़ें:इस्तीफे के बाद पहली बार साथ दिखे हरीश चौधरी और हेमाराम, गुडामालानी क्षेत्र का किया दौरा...कोरोना प्रबंधन पर की तारीफ
ऐसे राजस्थान की कल्पना नहीं थी
वहीं प्रदेश में आए दिन हो रही आपराधिक घटनाओं और भरतपुर में दिनदहाड़े दंपती की हत्या पर भाजपा मुख्य प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि राजस्थान एक शांत प्रदेश था और किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि राजस्थान के अंदर इस तरीके के अपराध घटेंगे. पहले सुनने में आता था कि बिहार और उत्तर प्रदेश में रंगदारी चलती है. राजस्थान के अंदर इस प्रकार घटनाएं घटित नहीं होती थीं लेकिन वर्तमान में कांग्रेस सरकार के राज में इस प्रकार की रंगदारी की घटनाएं भी सामने आने लगी हैं. बेखौफ होकर अपराधी अपराध कर रहे हैं और राजस्थान की सरकार मूकदर्शक बनी हुई है.
जिस तरीके से भरतपुर में लाइव कैमरे के सामने एक दंपती को मारा गया, ये इस बात का संकेत है कि राजस्थान की सरकार को अपराधी चुनौती देने का काम कर रहे हैं और राजस्थान के अंदर अपराधी चुनौती इस बात की दे रहे हैं कि राजस्थान की सरकार में हिम्मत है तो इन अपराधों पर अंकुश लगाकर दिखाए. मैं चाहूंगा कि राजस्थान सरकार की ओर से अपराधों की शुरुआत में ही अंकुश नहीं लगाया तो आने वाले समय में भयानक स्थिति होगी. राजस्थान की सरकार को इन अपराधों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए वरना आने वाले समय स्थिति और विस्फोटक हो जाएगी.