जयपुर.कोरोना संकट काल के दौरान आर्थिक रूप से परेशानी झेल रहे समाज के विभिन्न तबकों को राहत देने के लिए भाजपा ने शुक्रवार से अभियान का आगाज किया है. इस अभियान के तहत बगरू विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने नाई, धोबी, मोची और कर्मकांड पुरोहित सहित सभी कर्मयोगियों के लिए राशन किट का वितरण शुरू किया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और सांसद रामचरण बोहरा ने इसकी शुरुआत की.
पढ़ें:जयपुर: कालवाड़ थाना क्षेत्र में कोरोना संदिग्ध मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने SMS अस्पताल भेजा
भाजपा नेताओं ने प्रताप नगर के महाराणा प्रताप सर्किल पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए करीब 500 लोगों को राशन किट उपलब्ध कराया. इससे पहले प्रताप नगर के आस-पास रहने वाले इन परिवारों को चिन्हित किया गया. इस दौरान क्षेत्र की वर्तमान पार्षद रामा शर्मा और भाजपा मीडिया संपर्क प्रमुख आनंद शर्मा सहित कुछ स्थानीय भाजपा नेता मौजूद रहे. अभियान के तहत सभी विधानसभा क्षेत्रों में मंडल वाइज राशन किट का वितरण किया जाएगा.