जयपुर.देश में बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रण करने के लिए कानून बनाने की मांग अब बुलंद होती जा रही है. पर्दे के पीछे से भाजपा इस मांग को हवा दे रही है ताकि देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून जल्द से जल्द बन सके. इसके लिए जनसंख्या समाधान फाउंडेशन को जरिया बनाया गया है.
फाउंडेशन भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा है, जिन्होंने राजस्थान के तमाम विधायक, पूर्व विधायक, सांसद, पूर्व सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को इस मुहिम से जोड़ा है. मुहिम के तहत राजस्थान से तमाम विधायक, सांसद और अन्य प्रमुख लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर इस कानून की पैरवी करेंगे.
हालांकि अब तक कितने जनप्रतिनिधियों ने यह पत्र लिखा है, इसकी जानकारी खुद उन्हें भी नहीं है. यही जानकारी जुटाने के लिए भी मंगलवार को वे प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंचे और उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पुनिया से मुलाकात की. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष के माध्यम से यह जानकारी लेनी चाही कि कितने भाजपा जनप्रतिनिधियों ने पत्र भेजे हैं.