राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

45 वर्षों से बंद देवनारायण मंदिर को खुलवाने की मांग तेज, अब भाजपा एसटी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष ने लिखा CM को पत्र - BJP ST Morcha president writes to CM

भीलवाड़ा के मांडल में पिछले 45 वर्षों से बंद भगवान देवनारायण के मंदिर को खुलवाने के लिए भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मीणा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा (BJP ST Morcha president writes to CM) है. मीणा ने पत्र में लिखा कि मंदिर स्थानीय लोगों की आस्था का केंद्र है. इसे जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए खोला जाना चाहिए.

BJP ST Morcha president writes to CM
देवनारायण मंदिर को खुलवाने की मांग तेज

By

Published : Mar 20, 2022, 4:04 PM IST

जयपुर.भीलवाड़ा के मांडल में पिछले 45 वर्षों से बंद भगवान देवनारायण के मंदिर को खुलवाने की मांग तेज हो गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय मंत्री के पत्र लिखने के बाद पार्टी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मीणा ने भी मुख्यमंत्री को (BJP ST Morcha President demands opening of Devnarayan temple) पत्र लिखा है.

मीणा ने अपने पत्र के जरिए मुख्यमंत्री से बंद पड़े इस मंदिर को जल्द खुलवाने और मंदिर खुलवाने मामले में आंदोलनरत लोगों पर से मुकदमे वापस लेने की मांग की है. मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में जितेंद्र मीणा ने भगवान देवनारायण के प्रति सभी धर्म और समाज के लोगों की आस्था है और यह मंदिर स्थानीय लोगों की आस्था का केंद्र है. मीणा ने कहा कि लंबे अरसे से मंदिर बंद होने से कई लोगों की धार्मिक भावनाएं भी आहत हो रही हैं.

देवनारायण मंदिर को खुलवाने की मांग तेज

ऐसे में सरकार को चाहिए कि इस प्रकरण में जल्द ही जन भावनाओं के अनुरूप काम किया जाए. मीणा ने यह भी कहा कि जो लोग मंदिर खुलवाने के लिए आंदोलनरत थे, उन पर पुलिस ने मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं, इन्हें सरकार वापस ले.

पढ़ें:देवनारायण मंदिर में पूजन की मांग को लेकर निकाली रैली, मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

गौरतलब है कि देवनारायण भगवान के इस मंदिर को खुलवाने के लिए इससे पहले बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था. वहीं, सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने भी ट्वीट कर मुख्यमंत्री से यहां मंदिर जल्द खोले जाने की मांग की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details