जयपुर.भीलवाड़ा के मांडल में पिछले 45 वर्षों से बंद भगवान देवनारायण के मंदिर को खुलवाने की मांग तेज हो गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय मंत्री के पत्र लिखने के बाद पार्टी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मीणा ने भी मुख्यमंत्री को (BJP ST Morcha President demands opening of Devnarayan temple) पत्र लिखा है.
मीणा ने अपने पत्र के जरिए मुख्यमंत्री से बंद पड़े इस मंदिर को जल्द खुलवाने और मंदिर खुलवाने मामले में आंदोलनरत लोगों पर से मुकदमे वापस लेने की मांग की है. मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में जितेंद्र मीणा ने भगवान देवनारायण के प्रति सभी धर्म और समाज के लोगों की आस्था है और यह मंदिर स्थानीय लोगों की आस्था का केंद्र है. मीणा ने कहा कि लंबे अरसे से मंदिर बंद होने से कई लोगों की धार्मिक भावनाएं भी आहत हो रही हैं.