जयपुर.केंद्रीय कृषि कानूनों को लेकर बीजेपी और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के बीच तकरार बढ़ने लगी है. हनुमान बेनीवाल ने जहां लोकसभा की 3 समितियों से इस्तीफा देने के साथ ही 26 दिसंबर को दिल्ली कूच का एलान कर दिया तो वहीं भाजपा के प्रदेश से जुड़े पदाधिकारियों और विधायक रामलाल शर्मा कहते हैं कि बेनीवाल केवल अवसर की राजनीति करते हैं.
हालांकि, हनुमान बेनीवाल ने अब तक बीजेपी से गठबंधन खत्म करने का ऐलान नहीं किया है, लेकिन बीजेपी के खिलाफ जिस प्रकार से तल्ख टिप्पणियां बेनीवाल कर रहे हैं, अब उसका पलटवार भाजपा नेताओं ने करना शुरू कर दिया है. जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान जब विधायक रामलाल शर्मा से इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हनुमान बेनीवाल अवसर की राजनीति करते हैं, क्योंकि जब संसद में बिल पेश किया गया, तब उन्होंने समर्थन किया और अब राजनीतिक माइलेज लेने के लिए केंद्रीय कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं.