जयपुर.वैक्सीन को लेकर कांग्रेस नेताओं ने ट्विटर पर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ अभियान चला रखा है. जिसको लेकर भाजपा विधायक और प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने तीखा कटाक्ष किया है. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी वैक्सीनेशन को लेकर हमेशा से ही राजनीति करती आई है. लेकिन यह समय इसके लिए उचित नहीं है और प्रदेश और देश की जनता इसके लिए कांग्रेस को माफ भी नहीं करेगी.
रामलाल शर्मा का कांग्रेस पर हमला पढ़ें:नि:शुल्क टीकाकरण पर बाेले पायलट, केंद्र को मानना पड़ा कांग्रेस का सुझाव
रामलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने जिस तरीके से ट्विटर के ऊपर अभियान चला रखा है. इन कांग्रेस नेताओं से मैं इतना कहना चाहता हूं कि भगवान के लिए इस समय राजनीति ना करें. यह वक्त इंसान और इंसानियत को बचाने का है. और आप जिस तरीके की राजनीति कर रहे हैं, देश की जनता उसको देख रही है.
शर्मा ने आगे कहा कि वैक्सीन को लेकर शुरू से ही कांग्रेस के नेताओं ने बयान दिए कि हम इंसान हैं, हम जानवर नहीं हैं, जो हमारे ऊपर एक्सपैरिमेंट करोगे. ये मोदी की वैक्सीन है, इस वैक्सीन पर विश्वास नहीं है, भारत के वैज्ञानिकों में इतनी क्षमता नहीं है कि इस तरीके से वैक्सीन को डवलप कर सकें. लेकिन इस तरीके के बयान वैज्ञानिकों और देश की जनता के मनोबल को गिराने वाले हैं. और आज भी आप उसी तरीके की राजनीति कर रहे हो.
उन्होंने कांग्रेस के नेताओं से कहा कि कम से कम भगवान से तो डरो. आने वाले समय में जनता आपसे पूछ लेगी कि जिस समय आपके सहयोग की आवश्यकता थी उस समय आप राजनीति कर रहे थे. कृपा करके आपका जो दोहरा चरित्र है, इस दोहरे चरित्र को बंद करो और जनता जिस समस्या से जूझ रही है, उसके समाधान की ओर काम करो.