जयपुर.कृषि कानून के खिलाफ देश भर में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस किसानों का समर्थन कर रही है और मोदी सरकार से तीनों कानूनों को वापस लेने की मांग कर रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को किसान आंदोलन के समर्थन में एक ट्वीट किया. जिसके जवाब में राजस्थान भाजपा के नेताओं ने जयपुर में आशा सहयोगिनी के धरने की ओर भी राहुल गांधी को ध्यान देने की सलाह दी.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया "सर्दी की भीषण बारिश में, टेंट की टपकती छत के नीचे, जो बैठे हैं सिकुड़-ठिठुर कर, वो निडर किसान अपने ही हैं ग़ैर नहीं, सरकार की क्रूरता के दृश्यों में अब कुछ और देखने को शेष नहीं". जिसके जवाब में प्रदेश भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने राहुल गांधी और गहलोत सरकार पर कटाक्ष करते हुए राजस्थान के किसानों को डिफॉल्टर घोषित करने का आरोप लगाया.