जयपुर.प्रतापगढ़ की छोटी सादड़ी क्षेत्र में 8 वर्षीय मासूम बच्ची से बलात्कार के बाद उसे कुएं में फेंकने के मामले और उदयपुरवाटी में भाजपा का प्रचार कर रहे वाहन को रोककर चालक को कांग्रेस विधायक राजेंद्र गुढ़ा द्वारा धमकाने के मामले में भाजपा ने प्रदेश सरकार पर तंज कसा है. भाजपा विधायक और प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने एक बयान जारी कर इन दोनों घटनाओं की निंदा की और कहा कि राजस्थान में जंगलराज कायम हो चुका है.
भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा का बयान पार्ट-1 शर्मा ने छोटी सादड़ी क्षेत्र में बालिका के साथ हुई दरिंदगी के मामले में प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. शर्मा के अनुसार यह घटना राजस्थान को कलंकित करने वाली है और प्रदेश सरकार को इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों को सख्त से सख्त सजा दिलवाना चाहिए. शर्मा ने यह भी कहा इस प्रकार की घटना राजस्थान में पहली बार नहीं हुई है, बल्कि पिछले 2 साल में इस प्रकार की कई घटनाएं सामने आ चुकी है.
पढ़ेंःकांग्रेस विधायक राजेंद्र गुढ़ा को पसंद नहीं आया भाजपा प्रत्याशी का प्रचार, लोगों से की धक्का-मुक्की, बोले- आवाज धीरे करो
शर्मा के अनुसार थानागाजी की घटना से लेकर सवाई माधोपुर की घटनाओं को जोड़ते हुए डूंगरपुर-बांसवाड़ा को मिलाते हुए अगर टोंक की घटना पर चले तो इस सभी घटनाएं इस बात का संकेत देती है कि राजस्थान में जंगलराज स्थापित हो चुका है. रामलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए कानून के रखवाले जिम्मेदार व्यक्तियों की जवाबदेही तय करने का काम करें. जिससे की इस प्रकार की दरिंदगी करने वाले लोगों के अंदर डर व्याप्त हो और घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो.
भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा का बयान पार्ट-2 सत्ता के मद में कांग्रेस विधायक है चकनाचूर : शर्मा
वहीं उदयपुरवाटी क्षेत्र में चुनाव प्रचार में जुटे भाजपा कार्यकर्ताओं की गाड़ी को रोककर उसके चालक को डराने धमकाने के मामले में भी भाजपा ने कांग्रेस विधायक राजेंद्र गुढ़ा पर निशाना साधा है. रामलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के विधायक सत्ता के मद में संवैधानिक दायित्व को भी भूल गए हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को चाहिए कि कम से कम अपने इन विधायकों की इस प्रकार की गतिविधियों पर अंकुश लगाएं.
शर्मा ने कहा कि कुछ दिनों पहले जयपुर में अमीन काजी का वीडियो वायरल हुआ था. उसके बाद अब उदयपुरवाटी के विधायक राजेंद्र गुढ़ा का यह वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वह बीजेपी का चुनाव प्रचार कर रही गाड़ी और उसके चालक पर अपनी दबंगई दिखा रहे हैं और डरा धमका कर वापस भेज रहे हैं. शर्मा के अनुसार लोकतंत्र में इस प्रकार की चीजें और अहंकार ज्यादा दिनों तक चलने वाला नहीं है.