राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शीशराम ओला विवाद : डोटासरा ने कहा- भाजपा माफी मांगे, जेपी नड्डा बकवास लोगों को बाहर का रास्ता दिखाएं - jaipur news

कद्दावर जाट नेता शीशराम ओला पर भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया की टिप्पणी से कांग्रेस भड़क गई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने सतीश पूनिया (Satish Poonia) से पूछा कि क्या आप भी गौरव भाटिया के विचारों से सहमत हैं.

Govind Singh Dotasra, Jat leader Shish ram Ola
गोविंद सिंह डोटासरा

By

Published : Jul 10, 2021, 7:58 AM IST

Updated : Jul 10, 2021, 9:37 PM IST

जयपुर. कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे स्व. शीशराम ओला (Shish Ram Ola) पर भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया की टिप्पणी ने सियासत को सुलगा दिया है.

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) जाट समाज से आते हैं. उन्होंने गौरव भाटिया के ट्वीट को लेकर सतीश पूनिया से पूछा कि- 'पद्मश्री के सम्मान से सम्मानित किसानों के गौरव रहे शीशराम ओला के बारे में की गई यह टिप्पणी शर्मनाक और निंदनीय है. क्या आप भी आपकी पार्टी के इन सज्जन महानुभाव के ऐसे विचारों से सहमत हैं. आखिर किसान कौम से इतनी नफरत क्यों है भाजपा को'

शीशराम ओला विवाद पर डोटासरा का बयान

डोटासरा ने भाजपा से मांग की है कि वह इस टिप्पणी को लेकर माफी मांगे. साथ ही डोटासरा ने कहा है कि जेपी नड्डा को ऐसे बकवास लोगों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए. कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर किसान विरोधी होने का आरोप लगा दिया. डोटासरा ने कहा कि ऐसे किसान नेता के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता ने जो टिप्पणी की है वह भारतीय जनता पार्टी के चाल चरित्र और चेहरे को उजागर कर रही है.

गोविंद सिंह डोटासरा ट्वीट-1

उन्होंने कहा कि बसपा से आया हुआ एक व्यक्ति इस तरीके की निंदनीय टिप्पणी करता है और बीजेपी के लोग उसे प्रमोट करते हैं. डोटासरा ने कहा कि अगर राजस्थान के किसी भाजपा नेता में हिम्मत है तो इस टिप्पणी को सही कहे. डोटासरा ने कहा कि इस तरीके की अमर्यादित टिप्पणी शीशराम ओला के लिए करने वाले बकवास लोगों को भाजपा से निकलना चाहिए.

गोविंद सिंह डोटासरा ट्वीट-2

पढ़ें- क्यों पुलिस हमारी बेटियों को दरिदों से नहीं बचा पा रही: केंद्रीय मंत्री शेखावत

बता दें, शीशराम ओला कांग्रेस के वरिष्ठ और दिग्गज जाट नेता रहे, जो 8 बार विधायक और राजस्थान सरकार में मंत्री भी रहे. उसके बाद 11वीं लोकसभा से 15वीं लोकसभा तक लगातार सांसद चुने गए. ओला 11वीं लोकसभा और 15वीं लोकसभा में मनमोहन सिंह सरकार के समय मंत्री भी रहे.

Last Updated : Jul 10, 2021, 9:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details