राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा प्रवक्ता ने केंद्र सरकार से की भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग - Demand for formation of Ahir Regiment

भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने भारतीय सेना में अहीर रेजीमेंट के गठन के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है. उन्होंने अपने पत्र के जरिए लिखा कि जिससे इस कौम के वीर जवानों को अपने अनुकूल साहस को देशहित में प्रयोग करने का मौका नहीं मिल पा रहा है. इस रेजीमेंट के नहीं बनाए जाने का दंश समाज आज तक भुगत रहा है.

Demand for formation of Ahir Regiment, Ramlal Sharma letter to Defense Minister
रामलाल शर्मा ने रक्षा मंत्री को लिखा पत्र

By

Published : Aug 25, 2020, 7:22 PM IST

जयपुर.भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर भारतीय सेना में यादव रेजीमेंट के गठन की मांग की है. पत्र के जरिए रामलाल शर्मा ने लिखा कि अहीर यानी यदुवंशियों का इतिहास भारत में हमेशा से प्रेरणादायी रहा है. उन्होंने लिखा कि यादव समाज ने हमेशा से ही राष्ट्रहित में स्वतंत्रता पूर्व और पश्चिम विभिन्न युद्धों में अपने अदम्य साहस और शौर्य का परिचय देते हुए देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राण भी न्योछावर किए हैं.

रामलाल शर्मा का पत्र

रामलाल शर्मा ने लिखा कि जब-जब आतंकियों, पड़ोसी शत्रु राष्ट्रों ने भारत की भूमि पर बुरी नजर से देखा तब-तब यादव समाज के वीर वीरांगनाओं ने आगे बढ़कर उनका मुकाबला किया है. इस समाज के इतने रण कौशल और साहस के उपरांत भी भारतीय सेना के पुनर्गठन के समय अहीर समाज की रेजीमेंट नहीं बनाई गई. जिससे इस कौम के वीर जवानों को अपने अनुकूल साहस को देशहित में प्रयोग करने का मौका नहीं मिल पा रहा है. इस रेजीमेंट के नहीं बनाए जाने का दंश समाज आज तक भुगत रहा है.

पढ़ें-राजस्थान : भाजपा प्रवक्ता और पैनलिस्ट की घोषणा, वसुंधरा राजे के करीबियों को भी जगह

रामलाल शर्मा ने लिखा कि यादव समाज की प्रतिष्ठा, सम्मान, स्वाभिमान और योद्धाओं के त्याग, बलिदान, देशभक्ति के समर्पण भाव को ध्यान में रखते हुए समाज की भारतीय सेना में रेजिमेंट का गठन किया जाना बेहद जरूरी है. ताकि इस मार्शल कॉम के वीरों और वीरांगनाओं को सेना में रहकर देश सेवा का मौका मिल सके. इसलिए इस समाज की रेजीमेंट के गठन संबंधी अग्रिम कार्रवाई कर हमें अनुग्रहित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details