जयपुर. राजधानी सहित स्थानों पर आए मिलावट खोरी के मामलों को लेकर रविवार को प्रदेश भाजपा प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर हमला बोला है. शर्मा ने कहा कि प्रदेश में मिलावट खोरी बढ़ रही है. शर्मा के अनुसार प्रदेश में दूध मावा पनीर मसाला सब कुछ नकली बिक रहा है और मिलावटखोरों को कानून का बिल्कुल भी डर नहीं है.
भाजपा विधायक ने कहा, यदि एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को थप्पड़ मारता है तो कानून के मुताबिक उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया जाता है. लेकिन राजस्थान की सरकार ने विधानसभा के पटल पर कहा था कि मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त से सख्त कानून बनाकर उनको जेल की सलाखों के पीछे भेजेंगे. लेकिन पिछले डेढ़ साल में ऐसा कानून नहीं बन पाया.