जयपुर.प्रदेश सरकार का आगामी बजट 9 फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा के सत्र में पेश किया जाएगा. लेकिन पिछले 3 बजट में किए गए वादे जो अभी अधूरे हैं. उन्हें गिनाने का काम अब बीजेपी ने शुरू कर दिया है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने राजस्थान सरकार के पिछले 3 बजट में किए गए 50 फीसदी वादे अब तक अधूरे होने का आरोप (Ramlal Sharma target Gehlot Government on Budget) लगाया है.
उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार चौथा बजट पेश करने जा रही है. इससे पहले तीन बजट राजस्थान की सरकार पेश कर चुकी है. लेकिन इन तीन बजटों की प्रगति रिपोर्ट देखें तो 50 प्रतिशत काम भी ऐसे नहीं है, जिन्हें पूरा किया हो. उन्होंने कहा कि विधानसभा के अंदर इनके तत्कालीन सार्वजनिक मंत्री ने घोषणा की थी कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में हम विकास पथ बनाने का काम करेंगे. राजस्थान में 10 हजार विकास पथ बनाने का काम करेंगे. विधानसभा के माध्यम से जब हमने उत्तर प्राप्त किया तो राजस्थान सरकार ने कहा कि हमने तो अभी 183 विकास पथ बनाने का काम ही किया है.