जयपुर.प्रदेश में सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों के खिलाफ बीजेपी का हल्ला बोल अभियान खत्म हो गया है. इस अभियान के दौरान जो भी कार्यक्रम हुए हैं. उसमें जुटे कार्यकर्ता और नेताओं की भागीदारी को आधार बनाकर प्रदेश संगठन की ओर से एक रिपोर्ट तैयार किया जा रहा है. रिपोर्ट में उन नेताओं की जानकारी जुटाई जा रही है, जो संबंधित धरना प्रदर्शन और ज्ञापन के कार्यक्रमों में आमंत्रित थे.
वहीं हल्ला बोल अभियान के तहत कई कार्यक्रम हुए, जिसमें कई बार बड़े नेता या पदाधिकारियों की भागीदारी नजर नहीं आई. साथ ही कुछ पदाधिकारी और नेता ऐसे रहे जिन्होंने आगे बढ़कर सक्रिय रूप से अभियान को गति प्रदान की.
अभियान के अंतिम कार्यक्रमों में जिसमें उपखंड स्तर पर और जिला मुख्यालय पर ज्ञापन के कार्यक्रम में कई सांसद नदारद रहे. साथ ही जयपुर देहात में ज्ञापन के दौरान जयपुर ग्रामीण सांसद मौजूद नहीं थे. वहीं अन्य जिलों में भी कुछ सांसदों की गैर हाजिरी सामने आई है.
जिससे प्रदेश नेतृत्व और संगठन को भी अवगत करा दिया गया था. अभियान के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी नदारद रही. इस अभियान के तहत चलाए गए डिजिटल और टि्वटर के अभियानों में भी उनकी भागीदारी सामने नहीं आई है. जिसके बाद संगठन के स्तर पर तमाम रिपोर्ट तैयार की जा रही है.