राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

BJP की दो दिवसीय विशेष जनसंपर्क अभियान का आगाज, विशिष्टजनों से संपर्क के जरिए कर रहे 'मोदी सरकार-2.0' का प्रचार - भाजपा कार्यकर्ताओं ने देखा मन की बात

जयपुर में रविवार को बीजेपी सरकार के दो दिवसीय विशेष जनसंपर्क अभियान का आगाज हुआ. इस अभियान के तहत भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों के विशिष्ट जनों से मुलाकात की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्रक भी वितरित किया.

BJP public relations campaign begins, बीजेपी का विशेष जनसंपर्क अभियान
भाजपा कार्यकर्ताओं ने देखा मन की बात

By

Published : Jun 28, 2020, 2:40 PM IST

जयपुर. केंद्र की मोदी सरकार-2.0 के पहले साल को लेकर चलाए जा रहे भाजपा के विशेष अभियान के तहत रविवार से दो दिवसीय विशेष जनसंपर्क अभियान शुरू हुआ. इस अभियान के तहत भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मंडल स्तर पर वहां रहने वाले विशिष्ट जनों से मुलाकात करेंगे और मोदी सरकार के 1 साल की उपलब्धियां और अहम निर्णय की जानकारी देंगे.

हालांकि, अभियान के तहत पहले भी जनसंपर्क कार्यक्रम शुरू किए गए थे, लेकिन इस दो दिवसीय अभियान में विशेष तौर पर अलग-अलग मंडलों में रहने वाले ख्यातिनाम और विशिष्ट जनों से ही मुलाकात की जाएगी.

बीजेपी के विशेष जनसंपर्क अभियान की हुई शुरुआत

प्रदेश भाजपा के नेतृत्व में रविवार से पूरे प्रदेश में पार्टी के स्तर पर इस अभियान के तहत भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों के विशिष्ट जनों से मुलाकात की और इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्रक भी वितरित किया. बता दें कि विशेष जनसंपर्क अभियान के साथ ही भाजपा का एक माह का यह विशेष अभियान भी संपन्न हो जाएगा.

पढ़ेंःजन जागरूकता अभियान: जालोर पुलिस ने निकाली वाहन रैली, बांटे मास्क

मंडल स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात...

वहीं, रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडल स्तर पर प्रमुख कार्यकर्ता के घर एकत्रित होकर सुना. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details