राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पीपलखूंट में कथित खान आवंटन घोटाला, भाजपा की मांग- एसीबी से जांच कराए सरकार - Lime Stone Mines Allocation in peepalkhunt pratapgarh

भाजपा ने प्रतापगढ़ में लाइमस्टोन खान आवंटन (Lime Stone Mines Allocation) मामले में एसीबी (ACB Rajasthan) से जांच कराने की मांग की है. भाजपा का दावा है कि घोटाले (Mines Allocation Scam) के उनके आरोप सच साबित हो रहे हैं. इस कथित घोटाले से राजस्व में करीब 1000 करोड़ के नुकसान के बातें सामने आ रही हैं.

राजस्थान बीजेपी कांग्रेस खान विभाग घोटाला
राजस्थान बीजेपी कांग्रेस खान विभाग घोटाला

By

Published : Jul 19, 2021, 11:43 AM IST

जयपुर.प्रतापगढ़ के पीपलखूंट में लाइमस्टोन की माइंस को मार्बल श्रेणी में बदलकर आरडीएसए माइनिंग को आवंटित करने से जुड़े मामले कि भाजपा ने एसीबी से जांच कराने की मांग की है. मीडिया में खान विभाग से जुड़े इस कथित घोटाले के सामने आने के बाद भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि अब तक बीजेपी जो आरोप लगा रही थी वो सही साबित हो गए हैं.

रामलाल शर्मा, भाजपा प्रवक्ता

रामलाल शर्मा ने कहा कि बीजेपी लगातार मुख्यमंत्री पर यह आरोप लगा रही थी कि राजस्थान में अपनी सरकार बचाने के लिए विधायक को को अलग-अलग तरह के प्रलोभन और गलत तरीके से फायदे पहुंचाए जा रहे हैं जो अब सही साबित हो रहे हैं. शर्मा ने कहा जिस तरीके से प्रतापगढ़ जिले में खान विभाग से जुड़ा यह घोटाला सामने आया है उसमें सरकार को करीब 1000 करोड़ का नुकसान हुआ है. ऐसे में जब इसका खुलासा हो चुका है तो सरकार को इसकी जांच भी करवानी चाहिए.

पढ़ें: अजय माकन का यह री-ट्वीट राजस्थान में लाएगा नई हलचल, कहीं गहलोत के लिए मुश्किलें न खड़ी कर दे

दरअसल, राजस्थान खान विभाग ने प्रतापगढ़ जिले में करीब 85 हेक्टेयर जमीन का पट्टा श्रेणी बदलकर आवंटित किया गया जो कि लाइमस्टोन क्षेत्र है. लाइनस्टोर क्षेत्र सीमेंट उत्पादन के लिए उपयुक्त माना जाता है. जहां खनन करने के लिए सिमेंट कंपनियां प्लांट लगा सकती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले इस जमीन की श्रेणी को बदला गया जिसे साधारण मार्बल खनन का बताया गया. इससे की सैकड़ों करोड़ों की जमीन का पट्टा महज कुछ ही करोड़ में निलाम कर दिया गया. जिससे राजस्व को नुकसान होना बताया जा रहा है. हालांकि इस संबंध में किसी प्रकार की कोई शिकायत सरकार के पास नहीं पहुंची है.

खान विभाग के मंत्री प्रमोद जैन भाया हैं. खुद सरकार के विधायक भी मंत्री पर कई तरह के आरोप लगा चुके हैं. बीते दिनों ही कोटा जिले की सांगोद सीट से विधायक भरत सिंह भी अवैध खनन का आरोप लगा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details