जयपुर.प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सोमवार से मंत्री दरबार लगा, जिस पर विपक्ष में बैठी भाजपा ने चुटकी ली है. प्रदेश भाजपा प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा कि यदि कांग्रेस को सरकार चलानी है तो भाजपा सरकार में हुए अच्छे कामों का अनुसरण करना ही होगा और प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मंत्री दरबार लगाकर प्रदेश कांग्रेस और गहलोत सरकार यही काम कर रही है.
हालांकि, भारद्वाज ने पार्टी मुख्यालय में इस तरह लोगों को बुलाकर उनकी परिवेदना सुनने पर आपत्ति भी दर्ज की. भारद्वाज के अनुसार प्रदेश में पुलिस थानों में पीड़ितों की शिकायत दर्ज नहीं होती और विभागों में भ्रष्टाचार चरम पर है. ऐसे में आखिर कांग्रेस और सरकार के मंत्री कितने लोगों को पार्टी मुख्यालय बुलाकर परिवेदना सुनेंगे. भारद्वाज के अनुसार सरकार में लोगों की परिवेदना और शिकायतें सुनने के लिए विभाग शासन सचिवालय जिसे उपयुक्त स्थान बनाए गए हैं और वहां बैठकर ही मंत्री सुनवाई करें और उसका निस्तारण करें तो ज्यादा बेहतर होता.