राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस को सरकार चलानी है तो हमारे अच्छे कामों का अनुसरण करना ही होगाः लक्ष्मीकांत भारद्वाज - Jaipur Congress News

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सोमवार को लगे मंत्री दरबार में विपक्ष में बैठी भाजपा ने चुटकी ली है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा कि यदि कांग्रेस को सरकार चलानी है तो हमारे अच्छे कामों का अनुसरण करना ही होगा.

लक्ष्मीकांत भारद्वाज न्यूज, Laxmikant Bhardwaj News

By

Published : Oct 7, 2019, 11:33 PM IST

जयपुर.प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सोमवार से मंत्री दरबार लगा, जिस पर विपक्ष में बैठी भाजपा ने चुटकी ली है. प्रदेश भाजपा प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा कि यदि कांग्रेस को सरकार चलानी है तो भाजपा सरकार में हुए अच्छे कामों का अनुसरण करना ही होगा और प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मंत्री दरबार लगाकर प्रदेश कांग्रेस और गहलोत सरकार यही काम कर रही है.

मंत्री दरबार में विपक्ष में बैठी भाजपा ने कांग्रेस की ली चुटकी

हालांकि, भारद्वाज ने पार्टी मुख्यालय में इस तरह लोगों को बुलाकर उनकी परिवेदना सुनने पर आपत्ति भी दर्ज की. भारद्वाज के अनुसार प्रदेश में पुलिस थानों में पीड़ितों की शिकायत दर्ज नहीं होती और विभागों में भ्रष्टाचार चरम पर है. ऐसे में आखिर कांग्रेस और सरकार के मंत्री कितने लोगों को पार्टी मुख्यालय बुलाकर परिवेदना सुनेंगे. भारद्वाज के अनुसार सरकार में लोगों की परिवेदना और शिकायतें सुनने के लिए विभाग शासन सचिवालय जिसे उपयुक्त स्थान बनाए गए हैं और वहां बैठकर ही मंत्री सुनवाई करें और उसका निस्तारण करें तो ज्यादा बेहतर होता.

पढ़ें- जल्द TSP क्षेत्र की विवाहित महिलाओं को भी मिल सकेगा आरक्षण का लाभ, मुख्यमंत्री ने दिए संकेत

गौरतलब है कि ये परिपाटी वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में शुरू हुई थी, तब राज्यमंत्री मंडल के सदस्य भाजपा मुख्यालय में बैठकर आम कार्यकर्ता और लोगों की परिवेदना सुनते थे. उन्होंने कहा कि तब विपक्ष में बैठी कांग्रेस इसका विरोध करती थी. लेकिन, अब खुद गहलोत सरकार और प्रदेश कांग्रेस ने वही परिपाटी अपनाई है जो पिछली वसुंधरा राज्य सरकार ने शुरू की थी. यही कारण है कि भाजपा नेता अब प्रदेश कांग्रेस और सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details