जयपुर.अलवर के थानागाजी इलाके में पति को बंधक बनाकर पत्नी से हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले पर सियासत गरमा गई है. राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेत्री सुमन शर्मा ने इस मामले में प्रदेश की गहलोत सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है.
अलवर गैंगरेप मामले में भाजपा ने गहलोत सरकार से मांगा स्पष्टीकरण, 24 घंटे का अल्टीमेटम - अशोक गहलोत
अलवर के थानागाजी इलाके में एक महिला के साथ उसके पति के सामने हुए सामूहिक दुष्कर्म और उसकी अश्लील वीडियो बनाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. प्रदेश में इस मामले को लेकर भाजपा ने कांग्रेस सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है.
सुमन शर्मा ने चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे के भीतर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई के साथ इस घटना के दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो विपक्ष के नाते भाजपा सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. ईटीवी भारत से खास बातचीत में सुमन शर्मा ने कहा कि यह घटना बेहद शर्मनाक है और उससे भी ज्यादा शर्मनाक पुलिस प्रशासन और सरकार के रवैए का है जिसके चलते इस घटनाक्रम को 4 दिन तक छुपाए रखा गया.
शर्मा ने कहा किस मामले में राज्य महिला आयोग ने भी अब तक कोई कदम नहीं उठाया क्योंकि महिला आयोग में मौजूदा सरकार ने किसी को अध्यक्ष नहीं बनाया. शर्मा ने मांग की कि जिस तरह उनके कार्यकाल के दौरान इस प्रकार के मामलों में तुरंत एक्शन ले कर 20 दिन के ट्रायल कर दोषियों को सजा दी जाती थी, ठीक उसी तरह प्रदेश सरकार भी इस मामले में एक्शन लिया जाना चाहिए.