जयपुर. केंद्र की मोदी सरकार ने एससी वर्ग को दी जाने वाली छात्रवृत्ति राशि को बढ़ाकर 6 हजार करोड़ रुपये कर दिया है. बीजेपी एससी मोर्चा ने मोदी सरकार का आभार जताया है. बीजेपी एससी मोर्चा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के मंत्रिमंडल बैठक में लिया गया यह फैसला प्रदेश के एससी वर्ग के लिए नए वर्ष पर बड़ा तोहफा है.
एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने कहा कि केंद्रीय की मोदी सरकार ने अपनी कैबिनेट में एससी वर्ग के छात्रों के लिए दी जाने वाली छात्रवृत्ति राशि को 6 गुना बढ़ाते हुए 1100 करोड़ से 6000 करोड़ कर दिया है. कैलाश मेघवाल ने कहा कि पूर्व की सरकार के वक्त यह राशि 1100 करोड़ थी, जिसे इस बार मोदी सरकार बनने के बाद बढ़ाकर 6 हजार करोड़ कर दिया है.
कैलाश मेघवाल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए इस राशि से प्रदेश के हजारों एससी वर्ग के छात्र छात्राओं को अध्ययन में फायदा मिलेगा. जिन छात्रों को छात्रवृत्ति राशि पहले समय पर नहीं मिलती थी, अब वह सीधी समय पर मिलेगी और उनके खाते में आएगी.