राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में दलितों पर हो रहा सर्वाधिक अत्याचार...कहां है सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी : लाल सिंह आर्य - बीजेपी एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष

बीजेपी एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य जयपुर प्रवास पर हैं. यहां उन्होंने राजस्थान में बढ़ते अपराध को लेकर कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला है.

राजस्थान में बढ़ते अपराध को लेकर कांग्रेस पर लाल सिंह का आर्य का जुबानी वार

By

Published : Sep 13, 2021, 12:57 PM IST

Updated : Sep 13, 2021, 4:41 PM IST

जयपुर. भाजपा ने एक बार फिर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और दलितों पर कथित रूप से बढ़ते अपराधों को मुद्दा बनाते हुए प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोला है. बीजेपी एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने जयपुर प्रवास के दौरान गहलोत सरकार को दलित विरोधी बताते हुए कहा कि राजस्थान में दलितों पर सर्वाधिक अत्याचार हो रहा है लेकिन सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को यहां दलितों की सुध लेने की फुर्सत नहीं.

पढ़ेंःआगामी दोनों विधानसभा के उपचुनाव जीतेगी भाजपा: प्रताप सिंघवी

प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से सोमवार को रूबरू होते हुए मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने कहा कि सरकारी रिकॉर्ड बताता है कि देश में सर्वाधिक अत्याचार दलितों पर यहां हो रहा है और कानून व्यवस्था राजस्थान की पूरी तरह की ध्वस्त हो चुकी है. लाल सिंह ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार दलितों पर अत्याचार करने वालों को संरक्षण देने का काम कर रही है, लेकिन दुर्भाग्य इस बात का है कि राजस्थान में दलित बेटियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हो रही है.

दलितों के घर जला दिए जाते हैं, लेकिन राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को इन दलितों के घर पहुंचकर इन की व्यथा जानने के लिए समय नहीं मिलता. लाल सिंह आर्य ने कहा कि यदि राजस्थान में भाजपा इन मुद्दों को लेकर आंदोलन नहीं करें तो दलितों पर अत्याचार करने वाले अपराधियों को पकड़ा भी ना जाए और ना ही उनके खिलाफ कोई अपराध पंजीकृत होते क्योंकि यहां तो पुलिस जो रक्षक है वही भक्षक बन गई है.

पढ़ें- राजस्थान विधानसभा: आज नहीं होगा प्रश्नकाल, गडकरी और गुलाम नबी करेंगे संबोधित

लाल सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी किसानों के तथाकथित आंदोलन को सपोर्ट करने के लिए जाते हैं, लेकिन राजस्थान में जिन किसानों से संपूर्ण कर्ज माफी का वादा उन्होंने किया था अब उन्हें कांग्रेस सरकार और राहुल गांधी भुला चुके हैं. मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा दलित विरोधी सरकार के खिलाफ लगातार सड़कों पर उतर कर जन जागरण का काम करती रहेगी और सीकर में होने वाली मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में इस मामले में राजनीतिक प्रस्ताव भी पास किया जाएगा.

प्रेस वार्ता में मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य के साथ ही मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री भोला सिंह सांसद, प्रदेश सचिव जितेंद्र गोठवाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी पंकज जोशी और शहर मोर्चा अध्यक्ष जितेंद्र लोदिया भी मौजूद रहे...

Last Updated : Sep 13, 2021, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details