जयपुर.प्रदेश में भले ही दो सीटों के उपचुनाव में कांग्रेस ने एक सीट जीती हो, लेकिन इन नतीजों से कांग्रेसी खेमा खुश नजर आ रहा है. कांग्रेस सरकार के मंत्री भंवरलाल मेघवाल और गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में मजबूत हुई है. वहीं अन्य दो राज्यों में भी कांग्रेस का जनाधार बढ़ा है.
उपचुनाव से पूर्व मुख्यमंत्री राजे को दूर रखने का नतीज भाजपा ने देख लियाः मंत्री डोटासरा डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कामों पर जनता ने मुहर लगाई है. वहीं डोटासरा ने खींवसर की हार पर कहा कि लोकसभा में जो वोट कांग्रेस को मिले थे, उससे ज्यादा वोट अब मिला है. गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा का चेहरा वसुंधरा राजे चुनावों में नहीं रहा और संघ ने जिम्मेदारी संभाली, जिसका नतीजा भाजपा ने देख लिया है.
पढ़ें- मंडावा में सांसद पुत्र को टिकट ना देना पार्टी आलाकमान का दुस्साहसी फैसला था : सतीश पूनिया
उधर, कांग्रेस की फूट पर मंत्री भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि कांग्रेसी एकजुट है, लेकिन भाजपा में गुटबाजी है. मेघवाल ने भी भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को इन चुनावों से दूर रखा गया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट की मेहनत से कांग्रेस पार्टी को जीत मिली है. वहीं डोटासरा ने भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ को बधाई देते हुए कहा कि राजेन्द्र राठौड़ जहां भी उपचुनाव में जिम्मेदारी निभाते हैं, वहां अपनी पार्टी का सूपड़ा साफ कर देते हैं.