राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रामगंज क्षेत्र में रैंडम सैंपलिंग बंद करना चिंता का विषय, दिख सकते हैं घातक परिणाम: भाजपा - रामगंज कोरोना प्रभावित क्षेत्र

कोरोना संक्रमण का हॉट स्पॉट बन चुके रामगंज इलाके में रैंडम सैंपलिंग की गति कम किए जाने को लेकर सियासत तेज हो चुकी है. पूर्व चिकित्सा मंत्री और विधायक कालीचरण सराफ के साथ जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष सुनील कोठारी ने इस मामले में चिकित्सा विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं.

jaipur news,  random sampling, rajasthan bjp
भाजपा ने कहा कि रामगंज क्षेत्र में रैंडम सैंपलिंग बंद करना चिंता का विषय

By

Published : May 1, 2020, 12:01 PM IST

जयपुर. कोरोना संक्रमण का हॉट स्पॉट बन चुके रामगंज इलाके में रैंडम सैंपलिंग की गति कम किए जाने को लेकर सियासत तेज हो चुकी है. पूर्व चिकित्सा मंत्री और विधायक कालीचरण सराफ के साथ ही जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष सुनील कोठारी ने इस मामले में चिकित्सा विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. इन दोनों ही नेताओं का कहना है कि यदि इस प्रकार की लापरवाही विभाग करता रहा, तो इसके घातक परिणाम जनता को भुगतना पड़ सकता हैं.

यह भी पढ़ें-कोविड-19 : देशभर में संक्रमितों की संख्या 33 हजार के पार, अब तक 1,075 मौतें

सराफ और कोठारी के अनुसार रामगंज क्षेत्र जयपुर ही नहीं पूरे प्रदेश का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बन चुका है. ऐसे में यदि वहां ज्यादा से ज्यादा लोगों के सैंपल लेकर जांच की जाएगी, तो संक्रमितों की भी जानकारी मिल सकेगी, जो अब तक सामने नहीं आ पाए हैं और उन्हें उपचार दिया जा सकेगा. भाजपा नेताओं ने कहा कि सरकार की मंशा इस महामारी से बचाव के साथ ही लोगों को समुचित उपचार मुहैया कराना होना चाहिए, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा और रामगंज क्षेत्र इसका ताजा उदाहरण है.

यह भी पढ़ें-कांग्रेस विधायक ने सीएम गहलोत को लिखा पत्र, कहा- शराब पीने से लोगों के गले में भी कोरोना वायरस साफ होगा, सरकार खोलें दुकानें

भाजपा नेताओं के अनुसार सरकार के प्रशासनिक अधिकारी रामगंज क्षेत्र में रैंडम सैंपलिंग कम किए जाने पर ऐतराज जता चुके हैं. भाजपा ने इस क्षेत्र सहित उन तमाम इलाकों में रैंडम सैंपलिंग का कार्य तेजी से करने की मांग की, जहां बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं, ताकि इस महामारी से चल रही जंग में फतह हासिल की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details