राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सेवा सप्ताह के अंतिम दिन भाजपा ने चलाया स्वच्छता अभियान, नेताओं ने हाथ में थामी झाड़ू - BJP launched cleanliness campaign

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन इस बार भाजपा सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है. रविवार को सेवा सप्ताह के अंतिम दिन जयपुर शहर भाजपा ने स्वच्छता अभियान चलाया. इसके तहत जयपुर के परकोटा बड़ी चौपड़ के आसपास भाजपा नेताओं ने सफाई कार्य किए.

भाजपा ने चलाया स्वच्छता अभियान, BJP launched cleanliness campaign
भाजपा ने चलाया स्वच्छता अभियान

By

Published : Sep 20, 2020, 12:49 PM IST

जयपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर भाजपा की ओर से चल रहे सेवा सप्ताह के अंतिम दिन जयपुर शहर भाजपा ने स्वच्छता अभियान चलाया. इसके तहत जयपुर के परकोटा बड़ी चौपड़ के आसपास भाजपा नेताओं ने सफाई कार्य किया.

भाजपा ने चलाया स्वच्छता अभियान

सफाई से जुड़ा यह अभियान जयपुर के प्रत्येक मंडल में पार्टी के ओबीसी मोर्चा की ओर से चलाया गया. वहीं, बड़ी चौपड़ पर जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष राघव शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में झाड़ू लेकर सड़क और फुटपाथ की सफाई की.

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय दुकानदार और लोगों को भी अपने घर के आस-पास स्वच्छता रखने का संदेश दिया. इस दौरान शहर के संयोजक मोहन मोरवाल, बीजेपी जोहरी बाजार मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा, पूर्व उपमहापौर मनीष पारीक, पूर्व शहर मंत्री अजय पारीख के साथ ही अल्पसंख्यक मोर्चा और महिला मोर्चा से जुड़े कार्यकर्ता मौजूद रहे.

पढ़ेंःकालवाड़ पुलिस ने वाहन चोर को दबोचा, चेचिस और इंजन नंबर बदलकर बेचता था गाड़ी

शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने बताया कि सेवा सप्ताह के दौरान पार्टी के सभी अग्रिम मोर्चे पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अपनी अहम भागीदारी निभाई. शर्मा के अनुसार हर मोर्चे के जिम्में कोई ना कोई अभियान का कार्यक्रम था. सेवा सप्ताह के दौरान पौधरोपण, फल वितरण, ब्लड डोनेशन कैंप, पॉलिथीन फ्री भारत अभियान, दिव्यांग जनों को उपकरण वितरण, पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी चित्र प्रदर्शनी और सफाई अभियान कार्यों को हाथ में लिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details