जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को पीसीसी में एक बार फिर भाजपा और आरएसएस पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी, पं. जवाहरलाल नेहरू, मौलाना अबुल कलाम आजाद, सरदार पटेल को उस जमाने में किसी को आरएसएस और बीजेपी ने रिकॉग्नाइज नहीं किया.
अब उनके नाम का दुरुपयोग करके देशवासियों को गुमराह करने का काम बीजेपी व आरएसएस कर रही हैं. उनका कहना रहा कि जब आजादी की जंग हुई थी, तब भाजपा व आरएसएस महात्मा गांधी को मानते ही नहीं थे. गहलोत ने कहा कि इनका कोई संबंध ना गांधी से हैं, ना सरदार पटेल से है, पर देश में वोटों की राजनीति में कामयाब होने के लिए यह दोनों महापुरुषों को सरदार पटेल को भी और गांधी को लेकर चल पड़े हैं.
यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव से पहले राजस्थान में किसी तरह का मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होगा, अविनाश पांडे तो इसी ओर इशारा कर रहे हैं
उन्होंने कहा कि हमें पब्लिक में इनको एक्सपोज करना पड़ेगा और नई पीढ़ी को इनकी हकीकत बतानी पड़ेगी कि इन्ही सरदार पटेल जिनका नाम मोदी बार-बार लेते हैं, गांधीजी की हत्या होने के बाद में उन्होंने ही आरएसएस पर प्रतिबंध लगाए थे.