जयपुर.प्रदेश में चल रहे सियासी संग्राम के बीच मुख्यमंत्री के रिश्तेदार और पूर्व सांसद के घर हुई ED की कार्रवाई पर सियासत गर्म है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस मामले में भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार पर आरोपों की झड़ी लगाई तो जवाब में प्रदेश के BJP नेताओं ने भी पलटवार किया और कहा कि गहलोत सरकार के दोहरे मापदंड नहीं चलेंगे.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि जो आरोप प्रदेश की गहलोत सरकार केंद्र सरकार पर लगा रही है. वैसे ही आरोप गहलोत सरकार पर भी आसानी से लगाए जा सकते हैं क्योंकि प्रदेश में भी गहलोत सरकार SOG और ACB का बेजा इस्तेमाल कर रही है. सतीश पूनिया ने यह भी कहा की ईडी हो या इनकम टैक्स या अन्य कोई केंद्रीय जांच एजेंसी इनकी छापामार कार्रवाई आनन-फानन में नहीं होती बल्कि उसकी एक पूरी प्रक्रिया होती है. छापे से पहले सर्वे आधी भी होता है. इसलिए इन जांच एजेंसियों पर राजनैतिक आरोप लगाना गलत होगा.
दोहरे मापदंड नहीं चलेंगे: अरुण चतुर्वेदी
इस मामले में BJP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री रहे अरुण चतुर्वेदी ने भी पलटवार किया है. उन्होंने रणदीप सुरजेवाला के आरोपों पर कहा कि कांग्रेस के इस प्रकार के दोहरे मापदंड नहीं चलेंगे. चतुर्वेदी ने कहा कि SHO विश्नोई आत्महत्या मामले में खुद प्रदेश सरकार ने ही CBI को जांच सौंपी है. जिसके बाद CBI उस पर काम कर रही है. अब यदि इस पर प्रदेश सरकार CBI की कार्रवाई पर प्रश्न चिन्ह लगा रही है, जो उचित नहीं.