राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा आवासीय प्रशिक्षण शिविर से राजे समर्थक यह नेता रहे दूर, क्या भाजपा में सब कुछ चल रहा है सही ? - ETV Bharat Rajasthan News

प्रदेश के विभिन्न जिलों में भाजपा के आवासीय प्रशिक्षण शिविर चल रहे हैं, लेकिन जयपुर में हुए तीन दिवसीय इस शिविर से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से जुड़े समर्थक विधायक और नेताओं ने दूरी बनाए रखी. पार्टी की एकजुटता और संगठनात्मक मजबूती के लिए (BJP Mission 2023) लगाए इस शिविर का रविवार को समापन हुआ. अंतिम दिन हुए दोसत्रों को संगठन महामंत्री चंद्रशेखर और सांसद दीया कुमारी ने संबोधित किया.

BJP Residential Training Camp in Rajasthan
भाजपा आवासीय प्रशिक्षण शिविर

By

Published : May 1, 2022, 5:21 PM IST

जयपुर. तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में (BJP Residential Training Camp in Rajasthan) मंडल और उससे ऊपर के पदाधिकारियों को बुलाया गया था. साथ ही जयपुर शहर से जुड़े भाजपा के मौजूदा विधायक, सांसद और विधायक प्रत्याशियों को भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन 3 दिन के दौरान इस शिविर में कई ऐसे नेता रहे जो इसमें शामिल नहीं हुए.

इनमें मालवीय नगर से आने वाले भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ, आदर्श नगर विधानसभा से पूर्व विधायक और पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे राजपाल सिंह शेखावत के साथ ही बगरू विधानसभा से पूर्व विधायक और पिछली सरकार में संसदीय सचिव रहे कैलाश वर्मा के नाम शामिल हैं. यह नेता 3 दिन के दौरान हुए 13 सत्रों में से किसी भी सत्र में शामिल नहीं हुए.

पढ़ें :Jaipur News: जयपुर से भाजपा के आवासीय प्रशिक्षण कैंप शुरू,13 सत्रों में दिया जाएगा यह प्रशिक्षण..

इन दिग्गज नेताओं ने किया था सत्रों को संबोधित : तीन दिवसीय यह प्रशिक्षण शिविर जयपुर के राजा पार्क स्थित भाटिया भवन में लगाया गया था, जिसके उद्घाटन सत्र को ओंकार सिंह लखावत और पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी के साथ ही पूर्व सांसद नारायण पंचारिया ने संबोधित किया था. वह इसके बाद नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर के साथ ही सांसद दीया कुमारी जैसे बड़े नेताओं ने भी अलग-अलग सत्रों में आकर अपनी बात रखी. लेकिन जयपुर शहर से आने वाले इन पूर्व मंत्री और विधायकों ने शिविर से दूरी बनाए रखी, जो इस बात के संकेत है कि जयपुर शहर भाजपा में सब कुछ सही नहीं चल रहा.

अंतिम दिन यह नेता हुए शामिल : शिविर के अंतिम दिन रविवार को हुए सत्रों में प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, सांसद दीया कुमारी, महापौर सौम्या गुर्जर, प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार अजय पाल सिंह, पूर्व जयपुर शहर अध्यक्ष शैलेंद्र भार्गव, जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा आदि ने संबोधित किया. चंद्रशेखर और दीया कुमारी ने ((Diya Kumiri in BJP Three Days Training Camp) भाजपा संगठन और उसकी मजबूती विषय पर अपना संबोधन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details