राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पंचायत राज चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की जिला प्रभारी और सह प्रभारी की सूची - Panchayati Raj elections in Rajasthan

पंचायत राज चुनाव के लिए बीजेपी ने जिला प्रभारी और सह प्रभारी की सूची जारी कर दी गई है. इस सुची में जिलावार भाजपा के बड़े नेताओं को प्रभारी और सह प्रभारी बनाया गया है.

BJP district in-charge and co-incharge list, जिला प्रभारी और सह प्रभारी का सूची
जिला भाजपा के प्रभारी और सह प्रभारी की सूची जारी

By

Published : Dec 11, 2019, 10:32 AM IST

जयपुर.आने वाले पंचायत राज चुनाव की तैयारियों में जुटी प्रदेश भाजपा ने इन चुनाव के लिए जिला प्रभारी और सह प्रभारी की नियुक्तियां कर दी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा ने यह सूची जारी की है. सूची में सभी 33 जिलों में वरिष्ठ भाजपा नेताओं को जिला प्रभारी और सह प्रभारी बनाया गया है. सूची में पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, मौजूदा विधायक और सांसद सहित कई वरिष्ठ नेताओं को यह जिम्मेदारियां दी गई है.

जिला भाजपा के प्रभारी और सह प्रभारी की सूची जारी

जारी सूची में जयपुर जिले में पूर्व विधायक देवीशंकर भूतड़ा को प्रभारी और वरिष्ठ नेता डॉ. रतन तिवारी को सह प्रभारी बनाया गया है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के गृह जिले झालावाड़ में प्रदेश महामंत्री वीरमदेव को प्रभारी और प्रहलाद पवार को सह प्रभारी बनाया गया है. इसी तरह मौजूदा विधायक वासुदेव देवनानी को कोटा संदीप शर्मा को बूंदी का प्रभारी बनाया गया है.

ये पढ़ेंः खुद का सरपंच कैसे बने, कांग्रेस ने सिर्फ इसी आधार पर पंचायतों का किया है पुर्नगठन : कटारिया

सांसद सीपी जोशी को उदयपुर का प्रभारी लगाया गया है. इसी तरह पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी को प्रतापगढ़, बाबूलाल वर्मा को टोंक, रामकिशोर मीणा को सीकर जिले का प्रभारी का दायित्व दिया गया है. वहीं पूर्व जयपुर शहर अध्यक्ष संजय जैन को अजमेर जिले का प्रभारी बनाया गया है. वहीं राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा को धौलपुर और जयपुर शहर के पूर्व महापौर पंकज जोशी को नागौर जिले में सह प्रभारी का दायित्व दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details