राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

President election : द्रौपदी मुर्मू के समर्थन के लिए साधा निर्दलीयों और आदिवासी विधायकों से संपर्क, राठौड़ बोले-अंतरात्मा की आवाज पर गैर भाजपाई भी देंगे वोट...

राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को आदिवासी और निर्दलीय विधायकों का समर्थन मिलेगा या नहीं, यह तो अभी भविष्य के गर्भ में है. लेकिन ऐसे विधायकों का समर्थन जुटाने के लिए कांग्रेस और बीजेपी अपने-अपने दावे कर रही (BJP rejects Congress claim in President election) हैं. जहां कांग्रेस खुद के और समर्थन देने वाले विधायकों के वोट का आंकड़ा 126 बता रही है, वहीं भाजपा ने इस दावे को खारिज कर दिया है.

BJP rejects Congress claim in President election
द्रौपदी मुर्मू के समर्थन के लिए साधा निर्दलीयों और आदिवासी विधायकों से संपर्क, राठौड़ बोले-अंतरात्मा की आवाज पर गैर भाजपाई भी देंगे वोट...

By

Published : Jul 12, 2022, 7:18 PM IST

Updated : Jul 12, 2022, 9:26 PM IST

जयपुर.राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को भाजपा विधायक और सांसदों के अलावा राजस्थान में निर्दलीय व आदिवासी क्षेत्र आने वाले अन्य विधायकों का भी समर्थन मिले, इस दिशा में बीजेपी ने प्रयास तेज कर दिए हैं. कांग्रेस राज्यसभा चुनाव की तरह इन चुनाव में भी अपने और समर्थित सभी 126 विधायकों के वोट यशवंत सिन्हा को मिलने का दावा कर रही (Congress claims in voting for President election) है. जबकि बीजेपी इसमें सेंध लगाने का संकेत दे रही है.

प्रतिपक्ष उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने दिए ये संकेत: प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा है कि इन चुनावों में अंतरात्मा की आवाज पर कई निर्दलीय और आदिवासी समाज से आने वाले विधायक एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को अपना वोट और समर्थन देंगे. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान राठौड़ ने कहा कि हमने मुर्मू के समर्थन के लिए अन्य राजनीतिक दल और आदिवासी समाज के विधायक और जनप्रतिनिधियों से भी अपील की है और संपर्क भी कर रहे हैं. राठौड़ के अनुसार राष्ट्रपति का चुनाव राज्यसभा चुनाव से अलग होता है और पहली बार एनडीए ने एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति के पद पर प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में जो विधायक और राजनीतिक दल आदिवासी समाज के हितेषी हैं, वे पार्टी लाइन से अलग हटकर मुर्मू को अपना समर्थन और वोट देंगे.

कांग्रेस के 126 विधायकों के समर्थन पर क्या बोले राठौड़...

पढ़ें:President Election : राष्ट्रपति चुनाव में राजस्थान कांग्रेस का कुनबा हो सकता है कम, टूट सकते हैं ये विधायक...नहीं टूटे तो भी बीजेपी प्रत्याशी को मिलेंगे ज्यादा वोट

डोटासरा के 126 से अधिक वोटों के दावे को राठौड़ ने किया खारिज: विपक्षी दलों की ओर से बनाए गए प्रत्याशी यशवंत सिन्हा सोमवार को जयपुर में थे. इस दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने दावा किया था कि हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव की तरह राष्ट्रपति के चुनाव में भी 126 से अधिक विधायकों का वोट हमारे प्रत्याशी को मिलेगा. राठौड़ ने डोटासरा के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया और यह भी संकेत दे दिए कि चुनाव में व्हिप की बाध्यता नहीं होने के चलते कुछ विधायक अंतरात्मा की आवाज पर पार्टी लाइन से अलग हटकर वोट देंगे. राठौड़ के संकेत इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि सोमवार को यशवंत सिन्हा के समर्थन में हुए कांग्रेस के कार्यक्रम में अधिकतर निर्दलीय और बीटीपी से जुड़े विधायक गैरहाजिर थे.

पढ़ें:राष्ट्रपति चुनाव में आदिवासी कार्ड इन सीटों पर डालेगा असर, भाजपा का तर्क- वोट बैंक पॉलिटिक्स नहीं जनजाति लोगों में भरोसा पैदा करने का है निर्णय...

राजस्थान विधानसभा में यह है विधायकों का गणित: राजस्थान विधानसभा में कुल 200 विधायक हैं. इनमें कांग्रेस के विधायक 108 हैं जबकि आरएलडी के 1 विधायक डॉ सुभाष गर्ग सरकार में मंत्री हैं. इस तरह कांग्रेस के 109 विधायक हुए. इसी तरह भाजपा के 71 विधायक, आरएलपी के 3 विधायक, बीटीपी के 2 माकपा के 2 और 13 निर्दलीय विधायक हैं.

पढ़ें:मुर्मू वादा करें कि वह 'नाममात्र की राष्ट्रपति' नहीं होंगी : यशवंत सिन्हा

बुधवार सुबह जयपुर पहुंचेंगी द्रौपदी मुर्मू:राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू बुधवार सुबह करीब 9 बजे जयपुर (Draupadi Murmu in Jaipur) पहुंचेगी. जहां एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल होटल क्लार्क आमेर तक पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. स्वागत के लिए एयरपोर्ट से होटल क्लार्क आमेर तक मानव श्रंखला भी बनाई जाएगी. तो वहीं आदिवासी समाज से जुड़े कलाकार मुर्मू के स्वागत में आदिवासी नृत्य और गायन प्रस्तुत करेंगे. होटल क्लार्क आमेर में मुर्मू भाजपा विधायक और सांसदों से मुलाकात कर वोट और समर्थन की अपील करेंगी और अपनी बात इन जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखेंगी. इसके बाद मुर्मू आदिवासी और जनजाति समाज से आने वाले प्रबुद्ध जनों से भी मुलाकात करेंगी.

Last Updated : Jul 12, 2022, 9:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details