जयपुर.प्रदेश भाजपा में घनश्याम तिवाड़ी को राज्यसभा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद अब परस्पर विरोधियों के बीच सियासी दूरियां कम करने पर काम शुरू हो गया है. नामांकन से ठीक 1 दिन पहले सोमवार शाम तिवाड़ी ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सरकारी निवास पर पहुंचकर उनसे (Ghanshyam Tiwari met Vasundhara Raje) मुलाकात की. इस दौरान राजे ने भी उन्हें जीत की अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं दी.
सियासी दूरियां हो रहीं कम: तिवाड़ी ने वसुंधरा के घर पहुंचकर की मुलाकात, राजे ने दी जीत की अग्रिम बधाई... - BJP Rajyasabha candidate Ghanshyam Tiwari
भाजपा के राज्यसभा प्रत्याशी घनश्याम तिवाड़ी ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सरकारी निवास पर मुलाकात (Ghanshyam Tiwari met Vasundhara Raje) की. राजे ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए इस मुलाकात का फोटो साझा किया. इस दौरान राजे ने भी उन्हें जीत की अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं दी.
खुद राजे ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए इस मुलाकात का फोटो साझा किया. फोटो में राजे और तिवाड़ी एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर अभिवादन करते नजर आ रहे हैं. उनके चेहरे की मुस्कान भी है जो सियासी संदेश देने के लिए काफी है. नामांकन के पहले तिवाड़ी का पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निवास पर पहुंचना इस बात का भी मैसेज है कि वे पुरानी सारी नाराजगी और दूरियां कम करना चाहते हैं और आगे बढ़ कर उन्होंने इसकी पहल भी कर दी. राजे से मुलाकात से पहले तिवाड़ी भाजपा मुख्यालय पहुंचे. यहां पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया और प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर से भी मुलाकात की. घनश्याम तिवाड़ी की इन नेताओं से यह शिष्टाचार भेंट थी.