जयपुर. मालपुरा में कथित रूप से हिंदू परिवारों के पलायन से जुड़ा मामला अब तूल पकड़ने लगा है. गुरुवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सतीश पूनिया ने कहा कि मालपुरा वो कस्बा है जहां बहुसंख्यक लोग बहुत शांति से सब लोगों का सम्मान करते हुए रहते हैं. लेकिन पिछले कुछ वर्षों से अनेकों बार वहां दंगे भी हुए और सांप्रदायिक तौर पर वहां अशांति भी हुई.
उन्होंने कहा कि वहां पर 300 परिवारों को पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ा और अंतत: परिवारों को अपने घर के बाहर पोस्टर भी चस्पा करना पड़ा. पूनिया ने इसे गंभीर मसला बताते हुए सरकार द्वारा इस पर संज्ञान लेने की मांग की.
उन्होंने कहा कि यह एक घटनाक्रम नहीं है, बल्कि मेवात में तो यह काम बड़े पैमाने पर होता है. वहां न तो मंदिर बख्शे जाते हैं, न खेत की जमीन और बस्तियां बख्शी जाती हैं. उन्होंने कहा कि मालपुरा के लोगों को न्याय मिले, यह प्रदेश सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए. भाजपा प्रदेश मंत्री और विधायक मदन दिलावर ने भी इस मामले में प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोला है और टोंक पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए हैं.