राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RS Poll results 2022: क्रॉस वोटिंग पर भाजपा का चला चाबुक, शोभारानी कुशवाह को भेजा केंद्रीय अनुशासन समिति का 'कारण बताओ' नोटिस

राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग (Show Cause Notice On Cross Voting) मामले में भाजपा विधायक शोभारानी कुशवाह को केंद्रीय अनुशासन समिति ने 'कारण बताओ' नोटिस जारी किया है . नोटिस में शोभारानी को जांच होने तक सभी जिम्मेदारियों से मुक्त करते हुए पूछा गया है कि क्यों न आपको पार्टी से निष्कासित कर दिया जाए?

BJP Questions Shobharani Kushwaha
शोभारानी कुशवाह को कारण बताओ नोटिस

By

Published : Jun 11, 2022, 1:21 PM IST

Updated : Jun 11, 2022, 2:20 PM IST

जयपुर.बीजेपी की केंद्रीय अनुशासन समिति ने विधायक शोभारानी कुशवाह को कारण बताओ नोटिस (Show Cause Notice On Cross Voting) जारी किया है. इसमें नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की सिफारिश और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की रिपोर्ट को आधार बनाया गया है. रिपोर्ट में लिखा गया है कि कुशवाह ने पार्टी व्हिप का उल्लंघन कर घोर अनुशासनहीनता की है. बीजेपी के संविधान और नियमों के आर्टिकल 25 के रूल 10-बी का भी उल्लंघन पाया गया है.

केंद्रीय अनुशासन समिति (BJP Central Disciplinary Committee) के मेंबर सेक्रेट्री ओम पाठक ने 7 दिन में शोभारानी से कारण बताने को कहा है. पूछा है कि उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से क्यों नहीं निष्कासित कर दिया जाए? 19 जून तक उनसे जवाब मांगा गया है. जांच के फाइनल रिजल्ट आने तक उन्हें पार्टी की प्राथमिक मेंबरशिप, अन्य जिम्मेदारियों और दायित्वों से तत्काल प्रभाव से निलंबित (BJP Suspends Shobharani) कर दिया गया है.

केंद्रीय अनुशासन समिति का नोटिस

पढ़ें- Cross Voting By BJP MLA: भाजपा की बाड़ेबंदी और प्रशिक्षण नहीं आई काम, विधायक शोभारानी ने कांग्रेस प्रत्याशी को दिया वोट

कटारिया ने पहले ही उठाया ये कदम:बता दें कि शोभारानी के कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद तिवारी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग के साथ ही नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था. यहां से भी उन्हें 7 दिन का नोटिस सर्व किया (Show Cause Notice To Shobharani) गया है. कटारिया ने कहा है- शोभारानी के निष्कासन की कार्यवाही शुरु कर दी गई है. शोभारानी की वोटिंग की वजह से राजस्थान से भाजपा को एक मत कम मिला. इससे पार्टी के भीतर का अंसतोष सावर्जनिक होने की चिंता शीर्ष नेतृत्व को सता रही है.

ये भी पढ़ें- BJP Accepts RS 2022 Defeat: भाजपा के चीफ व्हिप जोगेश्वर गर्ग ने परिणाम से पहले स्वीकारी पराजय, बोले- हार हमारे सामने थी लेकिन...

कांग्रेस के संपर्क में थीं शोभारानी!: शीर्ष नेतृत्व अगर आशंकित है तो इसके पीछे की वजह भी ढूंढ के निकाली गई है. सियासी गलियारों में चर्चा है कि शोभारानी भाजपा की बाड़ेबंदी से पहले ही कांग्रेस नेतृत्व के सम्पर्क में थीं. ऐसा नहीं है कि उनका ये मेल मिलाप पार्टी दिग्गजों को ना मालूम था. कुछ को जानकारी थी लेकिन इसे नजरअंदाज कर दिया गया. ये अनदेखा करना ही टॉप नेतृत्व को खल रहा है. इसे नेगेटिव मैसेज के तौर पर देखा जा रहा है.

Last Updated : Jun 11, 2022, 2:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details