जयपुर.कोरोना काल में बिजली और पानी उपभोक्ताओं के बिल माफ करने की मांग तेज हो गई है. इसके समर्थन में भाजपा ने जयपुर के सभी मंडलों में प्रदर्शन कर बिजली और पानी के कार्यालयों में मौजूद इंजीनियरों को ज्ञापन सौंपा. खास बात यह रही कि इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा के छोटे से लेकर बड़े नेता तक शामिल हुए.
विधायक कालीचरण सराफ के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता रामबाग चौराहे स्थित डिस्कॉम के कार्यालय पहुंचे और यहां मौजूद इंजीनियर को ज्ञापन देकर बिजली-पानी के बिल माफ करने की मांग की. वहीं, मालवीय नगर क्षेत्र में राजस्थान महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा ने भी सत्कार शॉपिंग सेंटर स्थित जलदाय विभाग के एईएन कार्यालय में पहुंच कर जमकर प्रदर्शन किया और यहां मुख्यमंत्री के नाम पानी के बिल माफ करने को लेकर ज्ञापन सौंपा.
पढ़ें-राजस्थान में फिर इतिहास पर रार, मेवाड़ और महाराणा प्रताप पर गरमाने लगी सियासत
भाजपा नेताओं का कहना था कि पहले तो प्रदेश सरकार ने कोरोना संकट काल का हवाला देकर उपभोक्ताओं के बिलों का भुगतान 31 मई तक करने की छूट दी और फिर बाद में एक महीना बढ़ाकर इसे 30 जून तक कर दिया, लेकिन अब जब बिजली उपभोक्ताओं के घर एक साथ हजारों रुपए के बिल आ रहे हैं, जिसका भुगतान करना आम आदमी के लिए इस समय मुश्किलों भरा है.