राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राफेल मामले में भाजपा का प्रदर्शन, जनता से माफी मांगे राहुल गांधी - Jaipur BJP News

राफेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट में माफी मांग चुके राहुल गांधी से अब भाजपा ने जनता के बीच जाकर माफी मांगने की मांग की है. राजधानी में शनिवार को भाजपा की ओर से किए गए धरना प्रदर्शन में नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी ने यह आरोप जनता के बीच लगाए थे तो जनता के बीच जाकर वह माफी मांगे.

जनता से माफी मांगे राहुल गांधी, Rahul Gandhi apologizes to the public

By

Published : Nov 16, 2019, 4:53 PM IST

जयपुर. राफेल मामले पर बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. जिला मुख्यालय पर शनिवार को भाजपा ने राफेल मामले में राहुल गांधी को जनता से माफी मांगने की मांग पर धरना-प्रदर्शन किया. बता दें कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का नारा 'चौकीदार चोर है' जमकर चला था.

राफेल मामले पर बीजेपी का घेराव

इस नारे के माध्यम से राहुल गांधी ने चुनाव में राफेल खरीद मामले को पूरी तरीके से घोटाला बताया था. साथ ही इस नारे के सहायता से वह केंद्र की मोदी सरकार को घेरते भी आए. लेकिन इस मामले में अब सुप्रीम कोर्ट में राहुल गांधी ने माफी मांग ली है और कोर्ट ने भी उन्हें माफ कर दिया है.

पढ़ें- राफेल मामले पर बीजेपी का घेराव, माफी मांगें राहुल गांधी

वहीं, भाजपा इस मुद्दे को हाथ से जाने नहीं देना चाहती है और अब सड़कों पर उतर कर यह मांग कर रही है कि जिस तरीके से राहुल गांधी ने देश की जनता के बीच में जाकर इस तरीके से गलत बयानबाजी की थी, अब देश की जनता के बीच जाकर वह सामूहिक तौर पर माफी मांगे. भाजपा की मांग है कि राफेल घोटाले को लेकर उन्होंने जिस तरीके की बातें कही थी वह गलत थी, इसलिए अब वह सामूहिक तौर पर माफी मांगे.

बता दें कि इस मामले को लेकर शनिवार को राजधानी जयपुर में भाजपा की ओर से धरना-प्रदर्शन किया गया. जिसमें भाजपा सांसद रामचरण बोहरा, पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, जयपुर भाजपा जिला अध्यक्ष मोहन लाल गुप्ता समेत भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान सभी नेताओं ने राहुल गांधी से जनता के बीच जाकर माफी मांगने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details