राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Sawan Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध से भाजपा नाराज, पुलिस कमिश्नर के नाम सौंपा ज्ञापन - jaipur police

सावन के पावन महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा (Sawan Kanwar Yatra) की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पुलिस ने यात्रा के दौरान डीजे पर पाबंदी लगाई है. यात्रा में शामिल होने के लिए यात्रियों को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इन्हीं सब नियमों का विरोध करते हुए शनिवार को बीजेपी नेता राधव शर्मा और उनके समर्थकों ने कमिश्नरेट पहुंचकर कमिश्नर के नाम ज्ञापन सौंपा .

भाजपा नेता ने पुलिस कमिश्नर के नाम सौंपा ज्ञापन
भाजपा नेता ने पुलिस कमिश्नर के नाम सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jul 17, 2022, 8:13 AM IST

जयपुर.कांवड़ यात्रा में परमिशन लागू करने और डीजे पर पाबंदी लगाने के खिलाफ शनिवार को भाजपा नेता और उनके समर्थकों ने पुलिस कमिश्नर के नाम ज्ञापन (Sawan Kanwar Yatra) सौपा है. यह ज्ञापन जिलाध्यक्ष राघव शर्मा के नेतृत्व में दिया गया. दूसरी ओर पुलिस ने एसओपी का हवाला दिया और किसी भी तरह के साम्प्रदायिक तनाव को दूर करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने की बात कही.

डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक सावन के महीने में होने वाले तमाम आयोजनों को लेकर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. जयपुर में करीब एक हजार शिवालय है, जहां सावन के महीने में कार्यक्रम आयोजित होते हैं. अकेले नार्थ जिले में करीब 400 शिवालय हैं, जहां भक्तों का तांता लगा रहता है. ऐसे में इन शिवालयों की सुरक्षा के साथ शहर में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि तमाम कार्यक्रमों को लेकर धर्म गुरुओं के साथ शांति समिति और सीएलजी के सदस्यों की बैठक की गई है. अब पहली बार जयपुर में कांवड़ यात्रा में जाने वाले हर शिवभक्त का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. गलता से कांवड़ यात्रा के लिए जल लाने के दौरान पुलिसकर्मी यात्रियों का रजिस्ट्रेशन कर संबंधित पुलिस थाने पर यात्रा के रूट की सूचना देंगे. जिसके बाद रूट पर पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे, जो कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे. उन्होंने बताया कि यात्रा में ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाएगी. वहीं शहर में डीजे पर पाबंदी के आदशों की पालना पुलिस (Jaipur police) सख्ती से कराएगी.

भाजपा नेता ने पुलिस कमिश्नर के नाम सौंपा ज्ञापन

पढ़ें.Ratha Yatra 2022 भव्यता से निकली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, देखिए भक्तिमय तस्वीरें

पुलिस पर तुष्टीकरण का आरोप: भाजपा का मानना है कि सुरक्षा के नाम पर जानबूझकर कांवड़ियों को परेशान किए जाने की ये कोशिश है. शहर में आने वाले कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पर भाजपा नेता राघव शर्मा और उनके समर्थकों ने पुलिस प्रशासन पर तुष्टीकरण का आरोप लगाया. शनिवार को राघव शर्मा अपने समर्थकों के साथ जयपुर कमिश्नरेट पहुंचे, और डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख को यात्रियों के लिए बनाए गए नियमों में शिथिलता देने समेत कई मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details