जयपुर.दिल्ली में रेप पीड़िता परिवार की पहचान उजागर करने से जुड़े मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की परेशानी बढ़ती ही जा रही है. राजस्थान में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पुलिस में शिकायत दी है. भाजपा के प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल के नेतृत्व में जयपुर में इस मामले में विरोध प्रदर्शन कर पैदल मार्च निकाला गया.
पढ़ें- दिल्ली रेप-हत्या मामला : पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे राहुल गांधी का हुआ विरोध
जयपुर में गुरुवार को पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल के नेतृत्व में भाजपा से जुड़े कार्यकर्ता अंबेडकर सर्किल पर एकत्रित हुए. इसके बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के लिए पैदल मार्च करते हुए अशोक नगर थाना पहुंचे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में राहुल गांधी के खिलाफ लिखे स्लोगन के पोस्टर ले रखे थे और लगातार राहुल गांधी की गिरफ्तारी की मांग से जुड़े नारे लगा रहे थे.
पुलिस की मौजूदगी में ही प्रदर्शनकारी अशोक नगर थाने तक पहुंचे और थाना अधिकारी को विभिन्न धाराओं में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ मामला दर्ज करने को लेकर शिकायत दी. एफआईआर दर्ज कर इसकी कॉपी दिए जाने की मांग प्रदर्शनकारी करते रहे और थाने परिसर में ही धरने पर बैठ गए. इस दौरान उनके साथ बीजेपी एससी मोर्चा प्रदेश महामंत्री मुकेश गर्ग, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र पिलानिया, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष के साथ ही भाजपा पार्षद अरुण वर्मा और नगर निगम समिति सदस्य कविराज सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज