जयपुर. प्रदेश में बिजली के बिलों में फिक्स्ड चार्जेज बढ़ाने और विकास कार्यों में भाजपा जनप्रतिनिधियों के क्षेत्रों में भेदभाव के कथित आरोपों को लेकर पार्टी कार्यकर्ता एक बार फिर गहलोत सरकार के खिलाफ सड़कों पर हैं. इस बार भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी के नेतृत्व में सिविल लाइंस क्षेत्र में यह विरोध प्रदर्शन और पैदल मार्च निकाला गया.
भाजपा मुख्यालय से शुरू हुआ यह पैदल मार्च चोमू हाउस सर्किल स्थित डिस्कॉम के एईएन कार्यालय तक पहुंचा और यहां मौजूद अधिकारियों को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया. भाजपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे डॉ. अरुण चतुर्वेदी का आरोप है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार बिजली के बिलों में कोई बढ़ोतरी नहीं करने के वादे के साथ सत्ता में आई थी लेकिन अलग-अलग शुल्क लगाकर बिजली के बिलों में इजाफा किया जा रहा है.