राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बिजली बिल में फिक्स चार्जेज बढ़ाने और अटके विकास कार्य से भड़की भाजपा, किया प्रदर्शन - Jaipur News

भाजपा ने बिजली बिल में फिक्स चार्ज बढ़ाने और विकास कार्यों के अटके होने से पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं में उबाल है. इस दौरान भाजपा मुख्यालय से पैदल मार्च निकाला गया और गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया.

बिजली बिल, फिक्स चार्जेज, भाजपा का प्रदर्शन, जयपुर समाचार, भाजपा मुख्यालय, electricity bill, fixed charges, BJP protest, Jaipur News
भाजपा का प्रदर्शन

By

Published : Aug 6, 2021, 3:45 PM IST

जयपुर. प्रदेश में बिजली के बिलों में फिक्स्ड चार्जेज बढ़ाने और विकास कार्यों में भाजपा जनप्रतिनिधियों के क्षेत्रों में भेदभाव के कथित आरोपों को लेकर पार्टी कार्यकर्ता एक बार फिर गहलोत सरकार के खिलाफ सड़कों पर हैं. इस बार भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी के नेतृत्व में सिविल लाइंस क्षेत्र में यह विरोध प्रदर्शन और पैदल मार्च निकाला गया.

भाजपा मुख्यालय से शुरू हुआ यह पैदल मार्च चोमू हाउस सर्किल स्थित डिस्कॉम के एईएन कार्यालय तक पहुंचा और यहां मौजूद अधिकारियों को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया. भाजपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे डॉ. अरुण चतुर्वेदी का आरोप है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार बिजली के बिलों में कोई बढ़ोतरी नहीं करने के वादे के साथ सत्ता में आई थी लेकिन अलग-अलग शुल्क लगाकर बिजली के बिलों में इजाफा किया जा रहा है.

भाजपा का प्रदर्शन

पढ़ें-राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड का नाम बदलने पर बोले मंत्री हरीश चौधरी- मोदी सरकार का निंदनीय काम

खासतौर पर स्थाई शुल्क और फ्यूज चार्ज के नाम पर जो बढ़ोतरी हो रही है, उससे आम बिजली उपभोक्ताओं को आर्थिक संकट झेलना पड़ रहा है. चतुर्वेदी ने यह भी आरोप लगाया इस सिविल लाइंस क्षेत्र सहित अलग-अलग इलाकों में भाजपा के जनप्रतिनिधियों के साथ भी विकास कार्यों में भेदभाव किया जा रहा है.

फिर चाहे नगर निगम हेरिटेज के तहत वार्डों में किए जाने वाले सड़क, सीवरेज और सफाई से जुड़े कार्य ही क्यों न हो. चतुर्वेदी ने कहा कि इस मामले में नगर निगम कार्यालय में भी भाजपा कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details