राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : पुलिस के रवैए से नाराजगी, भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिया धरना - bjp protes in jaipur

राजधानी में आगजनी के बाद हुई लाठीचार्ज का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को इसके विरोध में रास्ता जाम किया और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.

बीजेपी विरोध, जयपुर की खबर, राजस्थान की खबर, jaipur latest news, rajasthan news
भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

By

Published : Feb 13, 2020, 8:36 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के मालवीय नगर इलाके में आगजनी की घटना के बाद विरोध प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेत्री सुमन शर्मा और कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर लाठीचार्ज और बदसलूकी का आरोप लगाते हुए रास्ते को जाम कर दिया है.

भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ, अरुण चतुर्वेदी और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता ने सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया .

बुधवार देर रात असामाजिक तत्वों ने मालवीय नगर इलाके के थड़ी मार्केट में कई दुकानों में आगजनी की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद पीड़ित दुकानदार और भाजपा नेत्री सुमन शर्मा ने कार्रवाई की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया. स्थानीय व्यापारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग की.

यह भी पढ़ें-बांसवाड़ा: राजस्थान विधानसभा में कुशलगढ़ विधायक ने क्षेत्रीय मुद्दों को उठाया

घटना की सूचना के बाद कांग्रेस नेत्री अर्चना शर्मा स्थानी लोगों से मिलने के लिए अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंची. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया. जिसको लेकर मामले ने तूल पकड़ लिया और धीरे-धीरे भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गई.

सुमन शर्मा ने आरोप लगाया है, कि कांग्रेस नेता अर्चना शर्मा के इशारे पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. भाजपा नेत्री सुमन शर्मा ने इस पूरे घटनाक्रम का जिम्मेदार कांग्रेस को ठहराया है. सुमन शर्मा ने बताया, कि बुधवार रात को असामाजिक तत्वों ने 4 थड़ियों में आग लगा दी, जिससे गरीब लोगों की रोजी-रोटी बंद हो गई.

यह भी पढ़ें-जयपुर: सिर्फ 5 सेकंड में चुराई बाइक....CCTV में कैद हुई वारदात

मालवीय नगर से भाजपा के विधायक कालीचरण सराफ ने इस पूरे घटनाक्रम को निंदनीय बताते हुए कहा, कि आगजनी से पीड़ित लोगों की सहायता के लिए सुमन शर्मा के पास गए थे और वह कार्रवाई करवाने की मांग को लेकर शांतिपूर्वक अपना विरोध जता रही थी. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, कि कांग्रेस के इशारे पर ही लाठीचार्ज किया गया था. लाठीचार्ज में कई लोगों के चोटें भी आईं हैं. घटनाक्रम में शामिल दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा ने बताया, कि इलाके के थड़ी मार्केट में दुकानों में आगजनी की घटना हुई थी. जिसको लेकर बीजेपी के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और इस दौरान पुलिस और लोगों के बीच धक्का-मुक्की हो गई. जिसके बाद बीजेपी की ओर से मामला दर्ज करवाया गया है. जिसकी जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details