राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में बढ़ते महिला अपराध को लेकर भाजपा का 'हल्ला बोल'...गहलोत से इस्तीफे की मांग - गहलोत सरकार पर निशाना

प्रदेश में लगातार बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों और दुष्कर्म के बढ़ते मामलों को लेकर भाजपा ने प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. आज मंगलवार को सर्व समाज के साथ भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने भाजपा मुख्यालय से लेकर सिविल लाइंस फाटक तक पैदल मार्च निकाला और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेताओं ने 6 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म के मामले में आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की भी मांग की.

bjp protest in jaipur
प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोल

By

Published : Feb 23, 2021, 4:15 PM IST

जयपुर. राजस्थान में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर भाजपा ने गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. भाजपा ने इन घटनाओं के खिलाफ आज जयपुर में प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष जय श्री गर्ग, जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष राघव शर्मा, केश कला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष मोहन मोरवाल सहित पार्टी से जुड़े कई कार्यकर्ता व नेता मौजूद रहे.

गहलोत से इस्तीफे की मांग...

महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा ने जहां झुंझुनू में 6 वर्षीय बालिका के साथ हुई बलात्कार की घटना को लेकर मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की और सरकार को भी बर्खास्त करने तक की मांग कर डाली. वहीं, मोहन मोरवाल ने इस घटना के आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की.

पढ़ें :उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर...अब आईटी सेल को दी ये बड़ी जिम्मेदारी

जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष राघव शर्मा ने कहा कि पार्टी का अलग-अलग मोर्चा लगातार प्रदेश में बिगड़ती अपराधिक घटनाओं को लेकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रहा है, लेकिन फिर भी प्रदेश सरकार ने व्यवस्थाओं में अब तक सुधार नहीं किया. शर्मा ने यह भी कहा कि जल्द ही जयपुर में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर एक बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details