राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा का हल्ला बोल, पार्टी मुख्यालय से विधानसभा घेरने के लिए किया कूच - Rajasthan BJP

राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध, बिजली की दरों में बेतहाशा बढ़ोतरी, भर्ती परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा और चुनावी घोषणा पत्र के वादे पूरे नहीं होने के आरोप लगाते हुए शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बड़ी संख्या में भाजपा मुख्यालय पर इकट्ठा हुए कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए विधानसभा घेराव के लिए पैदल कूच किया.

Gehlot Government, BJP
भाजपा का हल्ला बोल

By

Published : Sep 18, 2021, 12:00 PM IST

जयपुर. राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों, बिजली की दरों में बेतहाशा बढ़ोतरी, भर्ती परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा और चुनावी घोषणा पत्र के वादे पूरे नहीं होने के आरोप लगाते हुए आज शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बड़ी संख्या में भाजपा मुख्यालय पर इकट्ठा हुए कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए विधानसभा घेराव के लिए पैदल कूच किया.

पढ़ें- दिव्या मदेरणा ने Tweet कर RLP संयोजक बेनीवाल को बताया किसान विरोधी

विधानसभा सत्र का आज शनिवार को आखिरी दिन है और भाजपा ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. पार्टी मुख्यालय से विधानसभा घेराव का एलान कर पार्टी कार्यकर्ताओं ने पैदल कूच कर दिया है. रास्ते में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांग्रेस सरकार के राज में समाज का हर वर्ग परेशान है. युवाओं को रोजगार, बेरोजगारी भत्ता और किसानों का ऋण माफ करने का वादा कर सत्ता में आई कांग्रेस ने सभी के साथ छलावा किया है. न तो युवाओं को रोजगार मिला और न ही किसानों का ऋण माफ हुआ. उल्टा बढ़ती बिजली की दरों ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है.

प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी शामिल हुईं. इनका कहना है कि कांग्रेस शासित राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े हैं. इस मामले में राजस्थान देश में पहले नंबर पर है. अपनी पीड़ा लेकर थाने जाने वाली महिलाएं ही सुरक्षित नहीं हैं. खुद पुलिस के कई अधिकारियों का खौफनाक चेहरा बीते दिनों उजागर हुआ है. ऐसे में साफ है कि सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है. भाजपा मुख्यालय से निकले भाजपा कार्यकर्ताओं को फिलहाल पुलिस ने सहकार सर्किल से पहले बैरिकेड्स लगाकर रोक दिया है. रास्ता जाम होने से यातायात भी डायवर्ट किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details