जयपुर.राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर परशुराम सर्किल पर बरसों से निवास कर रहे घुमन्तू, अर्ध घुमन्तू एवं सांसी जाति के अनेक परिवारों को नगर निगम द्वारा हटाया जाने का मामला विवादों में हैं. प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने भी एक बयान जारी कर इस घटना की निंदा की है. साथ ही निगम में तैनात अधिकारियों और प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए पीड़ित परिवारों को राहत देने की मांग की है. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इस मसले पर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है.
स्थायी रूप से बसाये जाने एवं इन परिवारों को खाने-पीने की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर आग्रह किया है. प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने अपने बयान में कहा कि कोरोना महामारी के बीच नगर निगम अधिकारियों द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई किसी भी दृष्टि से उचित नहीं मानी जा सकती है. राठौड़ के अनुसार यदि निगम प्रशासन को इन परिवारों को हटाना ही था, तो पहले इनके रहने की व्यवस्था की कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. राठौड़ ने कहा भाजपा इस पूरे घटनाक्रम का पुरजोर तरीके से विरोध करेगी.
यह भी पढ़ें-गहलोत सरकार ने युवाओं की आवाज सुनना मानो बंद कर दिया है: वसुंधरा राजे